Coronavirus Today: आज मामले फिर से बढ़ गए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43 हजार 733 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले दिन 47,240 लोग डिस्चार्ज हुए हैं.
Coronavirus Today: देश में पिछले कई दिनों से जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही थी. लेकिन आज मामले फिर से बढ़ गए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43 हजार 733 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले दिन 47,240 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या अब 4 लाख 59 हजार 920 हो गई है. देश में रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.18 फीसदी हो गया है.
पिछले दिन कोरोना से 930 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले दिन कोरोना से 930 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अबतक कोरोना से 4 लाख 4 हजार 211 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति-
- कुल कोरोना केस– तीन करोड़ 5 लाख 63 हजार 665
- कुल डिस्चार्ज– दो करोड़ 97 लाख 99 हजार 534
- कुल एक्टिव केस– 4 लाख 59 हजार 920
- कुल मौत- 4 लाख 4 हजार 211
- कुल टीकाकरण- 36 करोड़ 13 लाख 23 हजार 548
अबतक कुल 42 करोड़ 33 लाख 32 हजार 97 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19 लाख 7 हजार 216 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसके बाद कल तक कुल 42 करोड़ 33 लाख 32 हजार 97 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
यूपी में कुल 93 नए मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में अब तक संक्रमित पाए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 17 लाख 6 हजार 818 हो गई है, वहीं संक्रमण से दस और रोगियों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हजार 656 हो गई. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक राज्य में सामने आए नये मामले एक मार्च के बाद सामने आए सबसे कम मामले हैं. साभार-एबीपी न्यूज़
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad