केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने अस्पतालों में उद्योगों के सीएसआर फंड से ऑक्सिजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए थे। प्लांट मई के अंत तक चालू होने थे लेकिन काम नहीं होने से अब तारीख 30 जून तक बढ़ा दी गई है।
गाजियाबाद जिले के 9 सरकारी अस्पतालों में लगने वाले ऑक्सिजन प्लांट शायद जून के अंत तक भी शुरू नहीं हो सकेंगे। ऑक्सिजन प्लांट के लिए 7 स्थानों पर अभी काम भी शुरू नहीं हो सका है और इनमें से 3 स्थानों के लिए तो वेंडर तक का चयन नहीं हो सका है। वहीं, दो निजी अस्पतालों में ऑक्सिजन प्लांट शुरू भी कर दिए गए हैं और दो में कार्य अंतिम चरण में है।
इसके अलावा पांच और निजी अस्पतालों में ऑक्सिजन प्लांट लगाए जाने का काम चल रहा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमित हुए 60 फीसदी से ज्यादा मरीजों को ऑक्सिजन की जरूरत पड़ी थी। जिले के अस्पतालों में ऑक्सिजन की कमी पड़ गई थी। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के परिजनों को भी ऑक्सिजन के लिए दौड़-धूप करनी पड़ी थी।
अप्रैल के अंत में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने जिले के 9 सरकारी अस्पतालों में उद्योगों के सीएसआर फंड से ऑक्सिजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए थे। यह प्लांट मई के अंत तक चालू किए जाने थे, लेकिन कार्य नहीं होने के चलते प्लांट चालू करने की तारीख 30 जून तक बढ़ा दी गई। हालांकि अभी भी केवल दो ही अस्पतालों में ऑक्सिजन प्लांट का कार्य शुरू हो सका है, वह भी जून के अंत तक पूरा होता नहीं दिख रहा।
एसीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि वरदान अस्पताल और सेंट जोसेफ अस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट शुरू हो गए हैं। क्लियर मेडी अस्पताल और ली-क्रेस्ट अस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट का कार्य अंतिम चरण में है। इसके अलावा जिले के 5 और निजी अस्पताल ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे हैं। साभार-नवभारत टाइम्स
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad