सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी पर इमोशनल हुए फैन्स, नम आंखों से लिखा- अभी भी है इंसाफ का इंतजार

पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…

Sushnat Singh Rajput Fans on his Death Anniversary सुशांत के फैन्स को लगता है कि उनकी हत्या की गई थी और आजतक पुलिस सीबीआई इस सच का पता नहीं लगा पाई है कि उनके मौत का करण कौन लोग थे।

नई दिल्ली, जेएनएन। सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज पूरे एक साल हो गए। सुशांत का इस तरह चले जाना उनके फैन्स के लिए किसी झटके की तरह था। वो अब तक ये स्वीकार नहीं कर पाएं हैं कि सुशांत हमारे बीच नहीं रहे। पिछले साल 14 जून को एक्टर का शव उनके मुंबई स्थित फ्लैट पर संदिग्ध हालत में मिला था। जिसके बाद ये बात सामने आई कि वो ड्रग्स लेते थे और क्रॉनिक डिप्रेशन का शिकार थे हालांकि उनके फैन्स इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं।

इमोशनल हो रहे हैं फैन्स 

सुशांत के फैन्स को लगता है कि उनकी हत्या की गई थी और आजतक पुलिस, सीबीआई इस सच का पता नहीं लगा पाई है कि उनके मौत का करण कौन लोग थे। इस केस की जांच में जुटी सीबीआई ने अपनी एक रिपोर्ट तैयार की थी पर वो अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में सुशांत की पहली बरसी पर उनके फैंस एक बार फिर से इमोशनल हो गए है।

https://twitter.com/mooncha70115053/status/1404263526521208834?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1404263526521208834%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-fans-became-emotional-on-the-first-death-anniversary-of-sushant-singh-rajput-wrote-with-wet-eyes-still-waiting-for-justice-21736079.html

मनोज बाजपेयी ने एसे किया याद

फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी के सुशांत के साथी भी नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं। एक्ट्रर मनोज बाडपेयी ने बताया कि कैसे उन्हें अभी तक यकीन नहीं होता कि सुशांत अब नहीं रहे। फिल्म सोनचिरैया  में साथ काम करने के बाद उनके पास सुशांत की काफी यादें।  साभार-दैनिक जागरण 

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version