Dearness allowance hike : महंगाई भत्‍ता बढ़ने के साथ मिल सकती है एक और खुशखबरी, इसी महीने यूनियन से मिलेंगे कैबिनेट सेक्रेटरी

पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…

7th pay commission latest news 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स की बल्‍ले-बल्‍ले होने वाली है। उनके Dearness Allowance (महंगाई भत्‍ते) और Dearness relief (महंगाई राहत) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। महंगाई भत्‍ते के बकाए को लेकर बैठक की तारीख फाइनल हो गई है।

नई दिल्‍ली । 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स की जुलाई में बल्‍ले-बल्‍ले होने वाली है। उनके Dearness Allowance (महंगाई भत्‍ते) और Dearness relief (महंगाई राहत) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। महंगाई भत्‍ते के बकाए को लेकर सरकार के साथ कर्मचारी यूनियन की बैठक की तारीख फाइनल हो गई है। बता दें कि Corona Mahamari के कारण महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी पर बीते डेढ़ साल से रोक लगी है। जब यह रोक हटेगी तब केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) की एक साथ 3 किस्‍तें मिलेंगी। इससे सैलरी में अच्‍छी बढ़ोतरी होगी।

केंद्रीय कर्मचारियों के संगठन नेशनल काउंसिल ऑफ ज्‍वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) की मानें तो जो बैठक 8 मई को होनी थी, वह अब 26 जून को होना तय हुआ है। Covid Case में कमी आने के बाद सरकार से बैठक की रजामंदी मिल गई है।

JCM के सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक हम फाइनेंस मिनिस्‍ट्री और डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी। खास तौर पर 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत मिल रहे Dearness Allowance के एरियर को लेकर बात होगी। इसमें पेंशनरों का भी महंगाई राहत (DR) का बकाया शामिल है।

कौन-कौन होगा बैठक में

शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट सेक्रेटरी करेंगे। बैठक में 7वें वेतन आयोग के DA और DR के साथ कर्मचारियों के दूसरे मुद्दे भी शामिल रहेंगे। राज्‍य कर्मचारी संयुक्‍त परिषद (UP) के महामंत्री आरके निगम ने भी डिमांड की कि सरकार को जुलाई में DA की बढ़ोतरी पर लगी रोक हटा देनी चाहिए। साथ ही डेढ़ साल का Arrear भी देना चाहिए। क्‍योंकि सुप्रीम कोर्ट ने एक केस में कहा था कि सैलरी और अलाउंस कर्मचारी का Entitelment होते हैं, इसे रोका नहीं जा सकता। इसलिए सरकार को Arrear भी देना चाहिए।

किस्‍तों में दे Arrear

शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक सरकार को arrear एकसाथ देने में दिक्‍कत हो तो वह इसे किस्‍तों में जारी कर सकती है। इससे सरकारी खजाने पर तत्‍काल बोझ भी नहीं पड़ेगा।

17% मिलेगा DA

केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 17% DA मिल रहा है। 2019 में यह बढ़कर 21% हो गया था। लेकिन Corona के कारण बढ़ोतरी को जून 2021 तक फ्रीज किया गया है। शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि DA जारी करने के लिए सरकार तैयार है। लेकिन एरियर भी देना होगा। महंगाई भत्‍ता सैलरी का हिस्‍सा है और महंगाई राहत पेंशन का। सरकार के पास 18 महीने का एरियर बकाया है। इसे उसे जारी करना होगा।

32 फीसद तक बढ़ सकता है DA

कर्मचारी संगठनों का कहना है कि जून 2020 में DA की रकम 24 फीसद, दिसंबर 2020 में 28 फीसद और जुलाई 21 में 32 फीसद तक बढ़नी चाहिए। साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version