गृह कर बढ़ाने का विरोध, कांग्रेसी पार्षद ने मुंडन कराया

DJHÙ»ÚU çÙ»× mæÚUæ ãUæ©Uâ ÅUñ€â ÕÉU¸ôÌÚUè ·ð¤ çßÚUôÏ ×ð¢ âÚU ×é¢ÇUßæ ·¤ÚU ¥ÙàæÙ ·¤ÚUÌð ÂæáüÎ ×ÙôÁ ¿õÏÚUè (Õæ°¢)Ð Áæ»ÚU‡æ

पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

गृह कर बढ़ाने के विरोध में मंगलवार को रईसपुर गांव स्थित मंदिर में कांग्रेस के स्थानीय निगम पार्षद मनोज चौधरी ने मुंडन कराया व प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय तक काम धंधे बंद रहे हैं। लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट है। ऐसे समय में नगर निगम ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए 15 फीसद गृह कर बढ़ा दिया है। यह सरासर गलत है। जनहित में निगम को इस फैसले को वापस लेना चाहिए। फैसले का विरोध लगातार जारी रहेगा। पूरे मामले में मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया जाएगा। उन्होंने अगली बोर्ड बैठक होने तक इस फैसले का टालने की मांग की। मालूम हो, कि अन्य पार्षदों के अलावा कांग्रेसी पार्षद मनोज चौधरी लगातार गृह कर बढ़ाने का विरोध कर रहे हैं। गत मंगलवार को उन्होंने फैसले के विरोध में समर्थकों के साथ संजय नगर एम-ब्लाक से लेकर एल-ब्लाक तक लोगों के घरों की छतों पर काले झंडे लगाए थे।

Exit mobile version