गाजियाबाद,पति की मदद से अंजू बनीं युवा कल्याण अधिकारी

पढ़िये  दैनिक जागरण की ये खबर….

गाजियाबाद विजय नगर की रहने वाली अंजू तोमर ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन

गाजियाबाद : विजय नगर की रहने वाली अंजू तोमर ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की लोवर पीसीएस परीक्षा-2018 पास कर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास अधिकारी के पद पर सफलता हासिल की है। वह मूल रूप से बड़ौत के गांव नसौली की रहने वाली हैं। 2019 में उनकी शादी विजय नगर में हुई थी। शादी के बाद पति व ससुराल में सभी ने तैयारी को लेकर उनका हौसला बढ़ाया। सफलता के बाद उनके ससुराल और मायके में खुशी का माहौल है।

अंजू तोमर की शिक्षा बड़ौत से ही पूरी हुई। उनके पिता धीर सिंह तोमर खेती करते हैं। आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि कहीं निजी संस्थान में कोचिग के लिए भेज सकें। इसके बाद उन्होंने सरकारी कोचिग सेंटर लखनऊ में छह माह कोचिग की। तब से लगातार वह खुद ही तैयारी कर रही हैं। शादी होने की वजह से एक-डेढ़ साल उनकी तैयारी प्रभावित हुई। इस दौरान उन्होंने कोई प्रतियोगी परीक्षा भी नहीं दी। शादी के बाद फिर से तैयारी की ओर रुख किया। जिसमें उनके पति योगेंद्र सिंह जो व्यवसायी हैं उन्होंने पूरा समर्थन किया और उनके घरेलू काम में भी मदद की। साथ ही उनकी सास उर्मिला देवी और ससुर सुरेश चंद व देवर से भी उन्हें पूरा समर्थन मिला। अंजू ने बताया कि पहले एनसीईआरटी की किताबें पढ़कर सिलेबस पूरा किया। सभी विषयों के नोट्स बनाए। पढ़ाई के दौरान आनलाइन भी उन्हें बड़ी मदद मिली। टापिक वाइस यू-ट्यूब पर वीडियो देखे और आनलाइन अध्ययन सामग्री गूगल से सर्च कर निकाली। यूपी पीसीएस है लक्ष्य

अंजू ने बताया कि उनका लक्ष्य यूपी पीसीएस में सफलता हासिल करना है। इसके लिए वह तैयारी में जुटी हैं और नौकरी के दौरान भी तैयारी करती रहेंगी। यूपी पीएसएस परीक्षा पास करने पर उनकी तैनाती यूपी में ही रहेगी। इससे वह अपनी नौकरी के साथ पारिवारिक जिम्मेदारियां भी निभा सकेंगी।साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version