गाजियाबाद। कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है। टेस्टिंग, ट्रेसिग एवं ट्रीटमेंट के साथ ही इस बार मेडिकल किट वितरण से वायरस बेदम हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में पता चला है कि 18 दिनों में जिले में कोरोना के सक्रिय केस 45 फीसद कम हो गए हैं। अप्रैल में नौ हजार तक सक्रिय केस पहुंच गए थे। मई के शुरू में यह संख्या घटकर सात हजार रह गई। अब यह संख्या तीन हजार पर आ गई है। एक मई को यह संख्या 6,928 थी और 18 मई को सक्रिय केस घटकर 3,274 रह गए हैं। इससे साफ पता चल रहा है कि जिले में धीरे-धीरे संक्रमण चेन ब्रेक हो रही है। गंभीर रोगियों की संख्या भी कम हो गई है। आक्सीजन की मांग अब बहुत कम हो गई है।
कोरोना अपडेट कुल केस – 52,059
कुल सक्रिय केस – 3,274
कुल स्वस्थ हुए – 48,833
कुल मौत – 388
कुल टेस्ट – 11,25,001
कोरोना के सक्रिय केसों का विवरण
तिथि सक्रिय केस
1 मई 6,928
2 मई 7,154
5 मई 6,682
10 मई 5,470
12 मई 5,283
15 मई 4,319
16 मई 3,792
17 मई 3,616
18 मई 3,274 कोरोना संक्रमण की चेन धीरे-धीरे ब्रेक हो रही है। आंशिक लाकडाउन, जांच, एवं ट्रीटमेंट का असर है कि सक्रिय केसों में भारी कमी आई है। 18 दिन में 45 फीसद और विगत दस दिन में 50 फीसद सक्रिय केस कम हो गए हैं। नए केस भी कम होने लगे हैं।साभार-दैनिक जागरण
-डा. एन के गुप्ता, सीएमओ
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad