पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…
दूध की दुकानों को खोलने का समय सुबह 7 से 10 बजे और फिर शाम 4 से 6 बजे करने का एलान किया है। इसके अलावा किराना फल सब्जी की दुकान खोलने का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलने का आदेश जारी किए हैं।
गाजियाबाद [अभिषेक सिंह]। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोगों को जिला प्रशासन ने बड़ी राहत देने का एलान किया गया है। इसके तहत लोग जरूरी सामान खरीद सकें, इसलिए दुकानों को खोलने का नया समय घोषित किया है। इससे दुकानें जबरन बंद कराए जाने से परेशान दुकानदारों के साथ आम लोगों को भी राहत मिली है। लोगों की परेशानी को देखते हुए कार्यवाहक जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने दूध की दुकानों को खोलने का समय सुबह 7 से 10 बजे और फिर शाम 4 से 6 बजे करने का एलान किया है। इसके अलावा, किराना, फल, सब्जी की दुकान खोलने का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलने का आदेश जारी किए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि किराना दुकान मालिकों को होम डिलीवरी पर ज्यादा ध्यान देने को कहा गया है, ताकि दुकानों पर भीड़ जमा न हो। वैसे गाजियाबाद में बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन सामान मंगाने पर भी जो दे रहे हैं। इसके साथ ही मेडिकल हाल, दवाइयों की दुकानें रोजाना 24 घंटे खुली रहेंगी।
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में लॉकडाउन लगाया दिया गया है, जो सोमवार (10 मई) सुबह 7 बजे समाप्त होगा। इस दौरान लोग बेवजह अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। इस दौरान आदेश के मुताबिक, नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। वहीं, मास्क नहीं लगाने पर पहली बार में 1000 रुपये तो दूसरी बार में यही लापरवाही बरतने पर 10,000 जुर्माना वसूला जा रहा है। उधर, प्रशासन भी लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि बेवजह घरों से बाहर न निकलें। इस दौरान जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी, जिससे कि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
यहां पर बता दें कि गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में सोमवार सुबह 7 बजे लॉकडाउन खत्म हो रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि रविवार को संभवतया लॉकडाउन को बढ़ाने का एलान कर दिया जाए।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad