Noida News: नोएडा में कोरोना के मरीज का इलाज कराने में आए दिक्कत तो इन नोडल अफसरों को लगाएं फोन

पढ़िए नवभारत टाइम्स की ये खबर…

गौतमबुद्धनगर में इस समय जिला प्रशासन की ओर से जिले में 94 जिम्मेदार स्तर के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी के लिए नोडल अधिकारी बनाया हुआ है ताकि पब्लिक को उसके सवालों और जरुरतों का जवाब मिल सके।

हाइलाइट्स:

नोएडा
कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए शासन की ओर से जिम्मेदारों को नोडल अधिकारी बनाया जा रहा है। हालांकि लोगों के अनुसार इनमें से अधिकांश फोन नहीं उठाते हैं। गौतमबुद्धनगर में इस समय जिला प्रशासन की ओर से जिले में 94 जिम्मेदार स्तर के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी के लिए नोडल अधिकारी बनाया हुआ है ताकि पब्लिक को उसके सवालों और जरुरतों का जवाब मिल सके। हालांकि जैसे ही लोग इन नंबरों को मिलाना शुरू करते हैं तो 100 से में 10 के फोन भी नहीं उठ पा रहे हैं। लोगों का यही कहना है कि ऐसी व्यवस्था का फायदा जो जमीनी स्तर पर काम ही न करे।

ये हैं बेहद काम के नंबर-

मरीज को बेड किस अस्पताल में मिलेगा– एसीएमओ डॉ. चंदन सोनी-9868585986, डीएफओ पीके श्रीवास्तव 9958106207

ऑक्सिजन और दवाओं की उपलब्धता के लिए: डॉक्टर श्वेता- 9560405045, एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी 9971379220 औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर 9818076969,

टेस्टिंग और सैंपलिंग के लिए: डॉक्टर संजय मांगलिक एसीएमओ-9837016375, डॉक्टर टीकम सिंह-9650826925

होम आइसोलेशन के लिए: डॉक्टर ललित 8433257456

प्राइवेट अस्पताल मॉनिटरिंग व कॉर्डिनेशन: डॉक्टर चंदन सोनी-9868585986, डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार सिंह 9560436437

सीएमओ गौतमबुद्ध नगर: डॉक्टर दीपक ओहरी-9719755965

इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम संबंधित जानकारी के लिए: एसीएमओ डॉक्टर सुनील दोहरे-8920993694, डॉक्टर ललित 8433257456, सिटी मैजिस्ट्रेट गुंजा सिंह 8920993694, डिप्टी कलस्टर दिनेश कुमार 6393810004

नंबर न उठे तो यहां करें ट्वीट
@pankajSinghBJP
@CMOfficeUP
@dmgbnagar

साभार-नवभारत टाइम्स
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Exit mobile version