शामली में BJP नेता की कार पर पुलिस ने की फायरिंग‚ परिजनों को लगी गोली

पढ़िए आँखोंदेखी लाइव  की ये खबर…

शामली में एसओजी की टीम के द्वारा भाजपा नेता की कार पर घेर कर फायरिंग की गई… भाजपा नेता ने गाड़ी दौड़ा दी, फायरिंग में एक गोली भाजपा नेता के परिजन को लग गई… भाजपा नेता ने पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है… आरोप है कि पुलिस में फायरिंग के बाद भाजपा नेता को उसके घर से उठाकर ले गई और पूरी रात थाने में रखकर टॉर्चर किया… इस घटना में का एक सीसीटीवी भी सामने आया है… भाजपा नेता के घर बड़ी संख्या में समर्थकों का जमवाड़ा है।

आपको बता दें कि यह मामला जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र के दिल्ली सहारनपुर रोड का है…यहां पर क्षेत्र के कस्बा एलम निवासी भाजपा नेता अश्वनी पंवार अपने चार परिजनों के साथ कांधला में किसी काम से आये थे… जैसे ही वह गांव की तरफ करने लगे तो पहले से ही रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट में बैठी एसओजी की टीम ने भाजपा नेता की गाड़ी को घेर लिया और फायर कर दिया…

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है… भाजपा नेता ने फायर होते ही गाड़ी को दौड़ा लिया… आरोप है कि भाजपा नेता अश्विनी पवार का आरोप है कि उसको पुलिस की गाड़ी के द्वारा पीछा कर दी फायरिंग की गई जब वह घर पहुंचा तो घर पहुंचकर उसको एसओजी व सीओ कैराना जितेंद्र कुमार जबरन उठा कर थाने ले गया और पूरी रात टॉर्चर किया…

साथ ही साथ उस पर झूठे मुकदमे लगाए जाने का भी धमकी दी…. इस पूरी घटना में अश्वनी के एक परिजन मनीष कुमार को हाथ में भी गोली लगी है, जबकि तीन गोलियां उसकी गाड़ी पर लगी है….साथ ही पुलिस के द्वारा उसको झूठे मुकदमे पर फंसा कर जेल भेजने की धमकी भी दी गई….आज सुबह जैसे ही भाजपा नेता अपने घर पर पहुंचा तो उसके समर्थकों की भारी भीड़ आवास पर जमा हो गई…भाजपा नेता ने एसओजी की टीम कर रुपए लेकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है और कहा है कि पुलिस उसकी हत्या करना चाहती है….वह इस मामले की जांच कराने को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से मिलेगा… साभार-आँखोंदेखी लाइव

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें

Exit mobile version