पढ़िए NDTV इंडिया की ये खबर…
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक पुलिसवाला चलती ट्रेन के नीचे आ गए एक बुजुर्ग की जान बचाते हुए नजर आ रहा है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक पुलिसवाला चलती ट्रेन के नीचे आ गए एक बुजुर्ग की जान बचाते हुए नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होते ही अब लोग पुलिसवाले (policeman) की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद पुलिसवाले के बारे में आप भी ऐसा ही सोचेंगे.
राजस्थान के सवाई माधोपुर स्टेशन पर एक बुजुर्ग यात्री को ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन की चपेट में आने से बचाया गया।
अपने सुरक्षाकर्मियों पर हमें गर्व है, जो पूरे सेवाभाव के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। pic.twitter.com/qghECbmTZo
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 2, 2021
वीडियो शेयर करते हुए पीयूष गोयल ने कैप्शन में लिखा, ‘राजस्थान के सवाई माधोपुर स्टेशन पर एक बुजुर्ग यात्री को ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन की चपेट में आने से बचाया गया. अपने सुरक्षाकर्मियों पर हमें गर्व है, जो पूरे सेवाभाव के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं.’
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 37 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग पुलिसवाले की जमकर तारीफ कर रहे हैं और साथ ही उसके लिए ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “आरपीएफ पुलिस द्वारा दिखाए गई मन की अच्छी उपस्थिति!” दूसरे यूजर ने लिखा, “उसे पुरस्कृत किया जाना चाहिए.”.साभार NDTVइंडिया
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad