जोधपुर के पाली में हुआ सड़क हादसा, ट्रोले के नीचे दबी कार, महिला समेत चार लोगों की मौत

पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…

जोधपुर के पाली में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी। सभी लोग कार में सवार थे जिन पर मार्बल से भरा कंटेनर गिर गया।चालक समेत सभी लोग इसके नीचे दब गए जिससे उनकी मौत हो गयी। क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया है

जोधपुर,संवाद सूत्र। जोधपुर संभाग के पाली जिले में शुक्रवार सवेरे हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी। सभी लोग कार में सवार थे, जिन पर मार्बल से भरा कंटेनर गिर गया। चालक समेत सभी लोग इसके नीचे दब गए, जिससे उनकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर पाली जिले के पुलिस अधीक्षक कालू सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया है जिनको पाली जिले के गुंदोज अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है। सभी जोधपुर के बताए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार आज सवेरे पाली से सिरोही राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना गुड एंदला क्षेत्र में बालराई गांव के समीप एक कार नंबर आरजे  19 TA9226  जो पाली से सिरोही की तरफ जा रही थी।  तभी गुजरात नंबर Gj12BT3880  का  एक कंटेनर ट्रोला ओवरटेक करने के चक्कर मे कार के ऊपर जा गिरा।  कंटेनर में मार्बल भरे हुए थे जिसके काफी वजन थी। इससे कार पूरी तरीके से दब गई और उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जोधपुर निवासियों के रूप में कई गयी है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पाली एसपी कालूराम रावत सहित गुड़ा एंडला थाना स्टाफ भी मौके पर पहुंचा और क्रेन की मदद से गिरे हुए टैंकर को अलग किया। इसके बाद हाईवे को पुनः खुलवाया गया। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।

गुडा एंदला थाना अधिकारी बिहारीलाल शर्मा ने बताया कि हादसे में मनोज शर्मा निवासी जालोर, अश्विनी कुमार दवे निवासी विश्वकर्मा नगर सर्वोदय स्कूल के पास भदवासिया जोधपुर, बुद्धाराम पुत्र तुलसीराम प्रजापत निवासी प्लॉट नंबर 633 विस्तार कमला नेहरू नगर जोधपुर व रश्मि देवी पत्नी अश्विनी कुमार दवे की मौत हो गयी है। मनोज कुमार शर्मा अजमेर मेडीकल कॉलेज के वित्तीय सलाहकार बताए जा रहे हैं। शवों को पाली जिले के गुंदोज अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं मृतकों के परिजनों को भी इत्तला करवाई गई है। दुर्घटना में कार बुरी तरह टूट कर बिखर गई जिसे क्रेन की सहायता से सड़क किनारे करवाया गया। साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें

Exit mobile version