पढ़िए आँखोंदेखी लाइव की ये खबर…
नई दिल्ली: देश में इन दिनों थूक लगाकर रोटी बनाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। अब दिल्ली से ही दूसरा वीडियो वायरल हुआ है, जो भजनपुरा इलाके का बताया जा रहा है। एक तरफ देश में कोरोना वायरल का खौफ कम नहीं हो रहा, वहीं दूसरी तरफ इस तरह की वीडियो लोगों के अंदर एक नए डर को जन्म दे रहा है। वायरल वीडियो दिल्ली के भजनपुरा थाना इलाके की है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें :- एंटी करप्शन टीम का छापा पड़ने से पहले तहसीलदार ने रिश्वत में मिले 20 लाख रुपयों में लगा दी आग
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया आरोप वायरल वीडियो में एक ढाबे पर रोटी बनाते वक्त उस पर थूकता हुआ साफ देखा जा सकता है। आरोपी की पहचान मोहम्मद खालिक के रूप में हुई है, जो इलाके में मदीना ढाबे पर तंदूर पर रोटी बनाने का काम करता है।
राजधानी दिल्ली में फिर से तंदूरी रोटी बनाते हुए रोटी पर थूकने का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस वीडियो के संज्ञान में आते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ख्याला में एक होटल पर रोटी बनाते वक्त उस पर थूकता नजर आ रहा है.@DelhiPolice #Accused #arrested #ViralVideos pic.twitter.com/R9V3qnoGhq
— Parvez Sagar (@itsparvezsagar) March 24, 2021
पुलिस ने आरोपी मोहम्मद खालिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270, 272 और महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं इससे पहले कुछ दिनों पहले दिल्ली के ख्याला इलाके में भी थूक लागाकर तंदूरी रोटी का एक वीडियो वायरल हुआ था। दिल्ली पुलिस ने एक होटल मालिक और दो युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया था। ये लोग पहले आटे में थूक मिलाते थे और फिर रोटी को तंदूर में डालते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इब्राहिम और साबी अनवर के तौर पर हुई थी। साभार-आँखोंदेखी लाइव
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad