पढ़िए हिन्दुस्तान की ये खबर…
उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में मंगलवार सुबह एक 45 वर्षीय महिला और उसके जीजा के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले। महिला युवक से उम्र में 10 साल बड़ी थी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान नरेला के पनामा ऊधन निवासी बीना और कृष्ण (35) के रूप में हुई है। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्टेशन मास्टर ने मंगलवार सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना दी थी कि सोनीपत की ओर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर एक पुरुष और एक महिला की लाशें पड़ी हैं।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। जाहिर तौर पर फिलहाल यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। घटनास्थल पर मिले मृतकों के मोबाइल फोन के जरिए परिवार के सदस्यों से संपर्क कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने कहा कि बीना तीन बच्चों की मां थी। वह नरेला में एक निजी पैथोलॉजिकल लैब में एक नौकरानी के रूप में काम करती थी। उसके पति एमसीडी कर्मचारी थे, जिसकी करीब दो साल पहले मौत हो गई थी। वहीं, कृष्ण के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे बचे हैं। वह टीपीडीडीएल रोहिणी में एक हाउसकीपर के रूप में काम करता था। साभार-हिन्दुस्तान
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad