पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…
नोएडा । जिले में होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस तेज गति से वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाए। ब्लैक स्पाट (दुर्घटना बहुल क्षेत्र) को खत्म करने के लिए संबंधित विभाग के साथ मिलकर प्रयास किया जाए। यह बातें सांसद डॉ.महेश शर्मा ने सोमवार को सेक्टर-27 स्थित जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में यातायात पुलिस व संबंधित विभागों के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित संसदीय समिति की बैठक में कही।
नोएडा । जिले में होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस तेज गति से वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाए। ब्लैक स्पाट (दुर्घटना बहुल क्षेत्र) को खत्म करने के लिए संबंधित विभाग के साथ मिलकर प्रयास किया जाए। यह बातें सांसद डॉ.महेश शर्मा ने सोमवार को सेक्टर-27 स्थित जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में यातायात पुलिस व संबंधित विभागों के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित संसदीय समिति की बैठक में कही।
उन्होंने कहा कि यातायात व प्रदूषण के लिहाज से जिला अतिसंवेदनशील है। ऐसे में तेज गति वाले सभी वाहनों का चालान किया जाए। एक्सप्रेस-वे पर तेज गति से सड़क हादसे होते हैं, इसलिए वाहनों की गति पर नियंत्रण जरूरी है। रात में एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार पर अंकुश लगाने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से रक्षक दल के साथ गश्त की जाए।
एक्सप्रेस-वे पर बस रोककर सवारी बैठाने पर प्रतिबंध लगे। शहर में होने वाले सड़क हादसे रोकने के लिए गलत दिशा में वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने व बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
सांसद ने सड़क दुर्घटनाओं के घायलों को तत्काल उपचार देने के निर्देश दिए। इसके अलावा दुर्घटनाओं में मृतक के स्वजन व घायलों को आर्थिक सहायता के मामले में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए कहा। वर्तमान में दुर्घटना पीड़ित को आर्थिक सहायता देने के लिए की जाने वाली 48 जांच लंबित हैं। लंबित मामले में जांच कर सबको आर्थिक सहायता दिलाई जाए।
बैठक में डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि 35 ऐसे स्थान हैं, जहां सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती हैं। वहीं सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रशांत तिवारी व अजय मिश्रा ने यातायात नियंत्रण एवं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के संबंध में विभाग की ओर से तैयार योजना के बारे में बताया। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) दिवाकर सिंह, उपजिलाधिकारी प्रसून द्विवेदी, अंकित कुमार, रजनीकांत, एआरटीओ प्रशासन एके पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.धर्मवीर सिंह, अधिशासी अभियंता (लोक निर्माण विभाग) विमल कुमार, यातायात निरीक्षक नोएडा आशुतोष सिंह, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन मौजूद थे। साभार दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad