पढ़िए नवभारत टाइम्स की ये खबर…
कौशांबी के पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि वह बिल्डर असोसिएशन में भी सेक्रेटरी हैं। इसी के चलते वह शनिवार को मीटिंग में जीडीए आए थे। इस दौरान उनका ड्राइवर कार लेकर बाहर खड़ा था।
गाजियाबाद। GDA में मास्टरप्लान की मीटिंग में शामिल होने आए पार्षद की कार से टप्पेबाज एक लाख रुपये से भरा बैग और कुछ कागजात चुरा ले गए। घटना की जानकारी होने पर पार्षद के ड्राइवर ने पार्षद को कॉल कर इस बारे में जानकारी दी।
इसके बाद उन्होंने सिहानी गेट थाने में शिकायत दी। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवक दिखे हैं। उनके बारे में जानकारी की जा रही है।
कार में था ड्राइवर
कौशांबी के पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि वह बिल्डर असोसिएशन में भी सेक्रेटरी हैं। इसी के चलते वह शनिवार को मीटिंग में जीडीए आए थे। इस दौरान उनका ड्राइवर कार लेकर बाहर खड़ा था। उसने बताया कि एक युवक आया और उसने कार के पास रुपये गिरने के बारे में बताया।
लेटर हेड और असोसिएशन से जुड़े कागज भी थे
उसने देखा तो 130 रुपये पड़े थे। वह रुपये उठाने के लिए नीचे उतर गया। इसी दौरान दूसरे ड्राइवर ने टप्पेबाजी के बारे में बताया तो उसने कार में रखा बैग चेक किया। बदमाश कार में से बैग चुरा ले गए थे। बैग में एक लाख रुपये कैश, लेटर हेड और असोसिएशन से जुड़े कागज थे।साभार-नवभारत टाइम्स
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad