खुशखबरी: अप्रैल के बाद शुरू हो जाएगा मेरठ-गढ़ हाईवे का काम

पढ़िए हिन्दुस्तान न्यूज़ की ये खबर…

मेरठ। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के बाद अब जिले में बहुत जल्द मेरठ-नजीबाबाद हाईवे का काम शुरू होने जा रहा है। अब एक और हाईवे पर अप्रैल के बाद काम शुरू होने जा रहा है। मेरठ-गढ़ एनएच-709 ए पर अप्रैल के बाद कभी भी काम शुरू हो जाएगा। टाटा की कंपनी को अवार्ड हो गया है। मेरठ-गढ़ हाईवे के निर्माण के लिए अब भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई को तेज कर दिया गया है।

एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार मेरठ-गढ़ हाईवे एनएच-709 ए के निर्माण के लिए अब तेजी से कार्रवाई चल रही है। इस हाईवे के लिए मेरठ जिले में 28 गांव और हापुड़ जिले में आठ गांव की जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। एनएचएआई की ओर से हाईवे निर्माण के लिए टाटा की कंपनी को अवार्ड हो चुका है। बस जमीन की उपलब्धता पर अब तेजी से काम प्रारंभ कर दिया गया है। जमीन उपलब्ध होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। करीब डेढ़ से दो साल में यह हाईवे बनकर तैयार हो जाएगा। अब निर्माण कार्य के लिए तेजी से कार्रवाई चल रही है। जमीन चिह्नित हो चुकी है। अधिग्रहण की कार्रवाई प्रक्रिया में है।

710 करोड़ का बंटना है मुआवजा

मेरठ-गढ़ हाईवे निर्माण के लिए मेरठ और हापुड़ जिले के 36 गांवों में करीब 710 करोड़ का मुआवजा वितरित होना है, जिसमें मेरठ जिले के 289 गांवों के भू-स्वामियों को करीब 600 करोड़ और हापुड़ जिले के आठ गांवों के भूस्वामियों को 110 करोड़ का मुआवजा दिया जाना है। मेरठ में करीब 250 करोड़ और हापुड़ में करीब 10 करोड़ रुपया ही बंटा है। 30 अप्रैल तक मुआवजा वितरित कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।

टाटा की कंपनी को हो चुका है अवार्ड

मेरठ-गढ़ हाईवे निर्माण के लिए टाटा की कंपनी को अवार्ड हो चुका है। अप्रैल के बाद कभी भी काम शुरू हो जाएगा। अब कोई दिक्कत नहीं हैसाभार-हिन्दुस्तान न्यूज़

– मोहम्मद खालिद, परियोजना निदेशक, एनएचएआई मुरादाबाद।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version