पढ़िए न्यूज़18 की ये खबर…
दिल्ली का अब अपना शिक्षा बोर्ड होगा. दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन को आधिकारिक रूप से रजिस्टर कराया गया है.
दिल्ली को अब आधिकारिक रूप से अपना शिक्षा बोर्ड मिल गया है. दिल्ली सरकार ने अपना शिक्षा बोर्ड गठित करने के लिए दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (DBSE) को रजिस्टर कराया है. बता दें कि हाल ही में सरकार ने ऐलान किया था कि दिल्ली सरकार का अपना अलग शिक्षा बोर्ड होगा. अभी दिल्ली में अधिकतर स्कूल CBSE से मान्यता प्राप्त हैं जबकि कुछ स्कूलों में ICSE बोर्ड की मान्यता भी है.
ऐसे होगी शुरूआत
दिल्ली सरकार के 20 से 25 सरकारी स्कूलों से इसकी शुरूआत की जाएगी. इन स्कूलों को दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से मान्यता दी जाएगी और इन स्कूलों में दिल्ली बोर्ड के आधार पर पढाई होगी. दिल्ली में 1000 सरकारी स्कूल है जबकि 1700 स्कूल प्राइवेट है.
कुछ दिन पूर्व हुई दिल्ली कैबिनेट की बैठक में दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के गठन को मंजूरी दी गई थी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली बोर्ड का मकसद बच्चों को अच्छी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा देना है. यह भी बताया गया कि दिल्ली बोर्ड की मूल्यांकन प्रणाली भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की होगी.
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad