गाजियाबाद,फर्ज संग कर्तव्य पथ पर प्रतिभा

मम्मी देखो मोबाइल में वीडियो बंद हो गया है। कार्टून नहीं चल रहा है

गाजियाबाद : मम्मी, देखो मोबाइल में वीडियो बंद हो गया है। कार्टून नहीं चल रहा है। इसे चला दो। जवाब आया, बेटा रुको अंकल को सुई लगाकर पहले कोरोना वायरस को तो मार दूं। फिर वीडियो चलाती हूं। सोमवार को मां-बेटे के बीच की ये बातें नगर निगम के मुख्यालय में कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका लगाने के लिए आए स्वास्थ्यकर्मियों, नगर निगम के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने सुनी तो वे ड्यूटी के साथ ही मां का फर्ज निभा रहीं स्वास्थ्यकर्मी प्रतिभा की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके।

जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। जिसे रोकने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों पर है। इस बार चुनौती पहले से भी कड़ी है, क्योंकि एक तरफ मरीजों की देखभाल करनी है तो दूसरी तरह ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाना है। इन सबके बीच महिला स्वास्थ्यकर्मियों को अपने परिवार की भी जिम्मेदारी संभालनी है। इसके लिए जरूरी है प्रतिभा जैसी स्वास्थ्यकर्मियों की, जिससे कि कोरोना को मात दी जा सके। पति करते हैं नौकरी, बेटे को नहीं छोड़ सकती घर

प्रतिभा ने बताया कि वह लालकुआं के पास सत्यम एंक्लेव में रहती हैं और उनकी तैनाती दौलतपुरा स्थित शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में है। घर में पति रामेश्वर और तीन साल का बेटा तनिष्क है। पति प्राइवेट नौकरी करते हैं, ऐसे वह तनिष्क को घर पर अकेले घर पर नहीं छोड़ सकती हैं। उसे वह साथ लेकर रोजाना ड्यूटी पर आती हैं। अब तक 700 से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगा चुकी हैं। ड्यूटी के दौरान मौका मिलते ही बेटे के हाथ सैनिटाइज करवाना नहीं भूलती हैं। उसका मन लगा रहे, इसलिए कार्टून के वीडियो चलाकर मोबाइल उसे दे देती हैं। उसका मन लगा रहता है और वह ड्यूटी करती रहती हैं। उनकी ड्यूटी पूरी हो जाती है और मां का फर्ज भी निभा लेती हैं।साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version