GDA,पांच मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की तैयारी तेज

DJH·ë¤c‡ææ ·¤L¤‡æðàæ, ©UÂæŠØÿæ ÁèÇUè°

गाजियाबाद शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम को दूर करने के लिए पांच मल्टी

गाजियाबाद: शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम को दूर करने के लिए पांच मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की तैयारी की जा रही है। जीडीए अफसरों ने पार्किंग बनाने के लिए जगह तलाशनी शुरू कर दी है। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम के अफसरों के अलावा एसपी ट्रैफिक से इस संबंध में वार्ता करने के बाद पांच स्थानों का चयन किया जाएगा। पहले चरण में जीडीए की तीन सदस्यीय समिति मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण के लिए ऐसे स्थानों का सर्वे करेगी, जहां पर रोज सबसे अधिक ट्रैफिक जाम रहता है। इनमें अंबेडकर रोड, ठाकुरद्वारा तिराहा, मेरठ रोड, रमते राम रोड, गांधीनगर, आरडीसी और मोहननगर मुख्य रूप से शामिल है।

प्रमुख सचिव आवास ने की समीक्षा

प्रदेश के प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये इस सप्ताह में दो बार जीडीए के कार्यों की समीक्षा की है। इसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना और निर्माण कार्यों को लेकर अब तक की प्रगति जानी है। जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रमुख सचिव द्वारा प्राधिकरण की आय बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने और जल्दी नक्शा पास किए जाने पर भी चर्चा हुई है। इसके अलावा मंडलायुक्त स्तर से भी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई है। फिलहाल आय बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है। —–

शहर में पांच मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण की योजना है। सर्वे के बाद डिजायन तैयार होगा। निर्माण पर आने वाली लागत को प्राधिकरण वहन करेगा। निर्माण कार्य जल्दी कराने के लिए अनुभवी कंपनियों को तलाशा जाएगा। एक पार्किंग की क्षमता कम से कम पांच सौ वाहनों की रखी जाएगी। सर्वे रिपोर्ट बनाने के लिए तीन अफसरों की समिति का गठन कर दिया गया है। प्रमुख सचिव एवं मंडलायुक्त द्वारा प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा की गई है।साभार-दैनिक जागरण

कृष्णा करुणेश, उपाध्यक्ष जीडीए

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version