दादरी फर्जी कोरोना वैक्सीन ट्रायल के तार गाजियाबाद से जुड़े, निजी पैथोलॉजी लैब रडार पर

ग्रेटर नोएडा के दादरी में बिना अनुमति के कोरोना वैक्सीन ट्रायल से जुड़े मामले में इंदिरापुरम की एक निजी पैथोलॉजी लैब भी जांच के दायरे में आ गई है। वैक्सीनेशन में सहयोगी रही संस्था के संस्थापक सोनू भारतीय ने दादरी पुलिस को जांच में इंदिरापुरम स्थित लैब में 16 फरवरी को 35 लोगों का वैक्सीनेशन करने की जानकारी दी है। अब इस मामले में विभागीय स्तर पर जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। लैब से जुड़े संचालकों और वैक्सीनेशन का जिम्मा संभाल रही कंपनी से जुड़े अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। विजयनगर का फ्लोरिस अस्पताल पहले ही इस मामले में फंस चुका है।

अस्पताल पर आरोप है कि बिना अनुमति के उन्होंने वैक्सीन का ट्रायल कराया है। दादरी में दर्ज कराए गए मुकदमे में डॉ. महेंद्र को भी नामजद किया गया था। वैक्सीनेशन में सहयोगी रही संस्था नारी रक्षा दल के संस्थापक ने इंदिरापुरम की एक लैब में 35 लोगों के टीकाकरण की बात कही है।

इस मामले में सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने जिले में बिना किसी अनुमति के वैक्सीनेशन होने की जानकारी से इंकार किया है। जिला औषधि निरीक्षक अनुरोध भारती ने बताया कि इस मामले में केंद्र की टीम जांच कर रही है। फ्लोरिस अस्पताल से वैक्सीन सप्लाई किए जाने संबंधी जांच केंद्र की टीम कर रही है। जांच कर रही केंद्रीय औषधि विभाग की टीम से जल्द ही अस्पताल और पैथोलॉजी लैब को नोटिस जारी किया जा सकता है।

आपकों बता दें कि बीते 2 फरवरी 2021 को ग्रेटर नोएडा के दादरी में स्थित में गोपाल पैथ लैब में बिना अनुमति के वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को अरेस्ट किया था। यह मामला काफी ज्यादा हाईलाइट हुआ था। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने पूरे प्रकरण में गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ दीपक ओहरी से जवाब-तलब किया था।साभार- ट्रीसिटी टुडे

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version