दिल्ली से गाजियाबाद जाने वालों को बड़ी राहत, पुलिस ने यूपी गेट पर NH-24 की एक लेन खोली

राजधानी दिल्ली से गाजियाबाद जाने वालों को पुलिस ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली पुलिस ने बीती देर रात यूपी गेट बॉर्डर पर नेशनल हाईवे-24 की एक लेन (जो दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाती है) खोल दी है। इससे अब दिल्ली से गाजियाबाद के अलावा मेरठ, लालकुआं, डासना, हापुड़ की ओर जाने वालों को बड़ी राहत मिली है।

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जनता की सुविधा और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रचलित कानून और व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले नेशनल हाईवे की एक सिंगल लेन खोल दी गई है। उन्होंने बताया कि यह रास्ता गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों के साथ उचित परामर्श के बाद ही खोला गया है। आपको बता दें कि इससे पहले 2 मार्च को भी यह लेन कुछ देर के लिए खोली गई थी। बाद में इसे फिर से बंद कर दिया गया था।

दरआसल, बीते 26 जनवरी को दिल्ली में हुए ट्रैक्टर रैली हिंसा के बाद से दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले फ्लाईओवर को पूरी तरह से बंद कर दिया था। इसके कारण गाजियाबाद, मेरठ, लालकुआं, डासना, हापुड़ की ओर जाने वाली गाड़ियों को आनंद विहार बार्डर होकर ही जाना पड़ रहा था। जिससे शाम को भारी जाम लगता था। ऑफिस लौटते समय लोगों का काफी समय बर्बाद हो रहा था। लोग जाम से बचने के लिए सीमापुरी बार्डर से भी जाते थे। इस वजह पूर्वी दिल्‍ली के कई इलाकों में जाम लग जाता था।

बीती देर रात पुलिस ने यूपी गेट पर दिल्‍ली से गाजियाबाद जाने वाले रास्ते से बैरीयर हटा दिया है। हालांकि अभी गाजियाबाद से दिल्‍ली की ओर जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ेगा क्यों कि उस लेन पर बैरीयर अब भी बरकरार है। अभी बॉर्डर बंद होने से ईडीएम माल या आनंद विहार बार्डर होकर ही गुजरना पड़ रहा था। इन दोनों प्‍वाइंटों पर शाम को जाम लगता था। एक लेन खुलने से या ट्रफिक का दबाव कम हो जाएगा।साभार-हिन्‍दुस्‍तान

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version