गाड़ियों को चोरी करने वाले गैंग भी अब सामान्य तरह से गाड़ी चुराने के लिए नहीं जाते हैं वो अपनी गाड़ी से जाते हैं और टारगेट की हुई गाड़ी को चुराकर ले जाते हैं। ये सब वो चंद मिनटों में ही कर डालते हैं।
Ghaziabad Crime: गाड़ियों को चोरी करने वाले गैंग भी अब सामान्य तरह से गाड़ी चुराने के लिए नहीं जाते हैं, वो अपनी गाड़ी से जाते हैं और टारगेट की हुई गाड़ी को चुराकर ले जाते हैं। ये सब वो चंद मिनटों में ही कर डालते हैं। दरअसल वो जिस गाड़ी में होते हैं उसमें गाड़ी चोरी करने का सारा सामान मौजूद होता है। गाड़ी को चुराने में जिस सामान की जरूरत होती है वो इस गाड़ी से निकाला जाता है और दूसरी गाड़ी चुराकर सब एक साथ वहां से निकल जाते हैं।
चोरों सोमवार रात नीति खंड-एक से कारोबारी की इनोवा कार चोरी कर ली। वहीं, नीति खंड-दो से डॉक्टर की कार के चारों पहिये चुरा ले गए। दोनों घटनाओं की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
आधे घंटे में की चोरी
नीति खंड-एक में रहने वाले कारोबारी आशीष कुमार पाठक की इनोवा कार सोमवार रात में घर के बाहर खड़ी थी। मंगलवार सुबह उन्होंने देखा, तो वह गायब थी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। उसमें पता चला कि रात में पौने एक से एक बजे के बीच सफेद सेंट्रो कार से आए चोरों ने उनकी इनोवा चोरी की है। उन्होंने इसकी इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ईंट पर खड़ी थी कार
नीति खंड-दो में रहने वाले डॉ. अभिनव कुमार की कार सोमवार रात में उनके घर के बाहर खड़ी थी। सुबह उन्होंने देखा, उसके चारों पहिये गायब थे। कार ईंटों के सहारे खड़ी थी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, तो पता चला कि वरना कार से रात में 3:28 बजे चोर आए। तड़के 4:04 बजे चारों पहिये चोरी कर चले गए। उन्होंने पुलिस को घटना की शिकायत दी है। पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
इससे पहले भी साहिबाबाद के कई इलाके में इस तरह से गाड़ियों के टायर चोरी हो जाने की शिकायतें मिलती रही हैं। कार मालिक रात को घर के बाहर अपनी कार खड़ी करके जाते हैं और सुबह जब वो उठकर देखते हैं तो कार के चारों पहिए गायब होते हैं और कार ईटों पर खड़ी मिलती है।
वैशाली में भी चोरी
वैशाली सेक्टर-चार में राकेश गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने जनवरी को कार खरीदी थी। चोरों ने उसके चारों पहिये चुरा लिए हैं। उन्होंने कौशांबी थाने में इसकी शिकायत दी है। साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad