UP Panchayat Chunav: आरक्षण सूची देख कुछ दावेदार हुए खुश तो किसी के हाथ लगी मायूसी

A deserted view of the Noida entry gate, Gautam Budh Nagar during a weekend lockdown imposed by the state government to curb the spread of the coronavirus, on August 8, 2020 in Noida, India. (Photo by Mayank Makhija/NurPhoto via Getty Images)

नोएडा । त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में सीट आरक्षण को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार जिला प्रशासन ने बुधवार देर रात सीटों का आरक्षण कर सूची चस्पा कर दी। बृहस्पतिवार को सुबह से ही विकास भवन समेत तीनों विकास खंडों में लोगों का जमावड़ा लगा रहा। आरक्षण सूची देख जहां कुछ दावेदार जहां खुश नजर आए वहीं कुछ के चेहरों पर मायूसी साफ झलक रही थी। जिले में जिला पंचायत सदस्य पद की पांच, ब्लॉक प्रमुख की तीन, ग्राम प्रधान के 88 व बीडीसी के 119 पदों पर चुनाव होगा। संभावित दावेदारों के सामने सबसे बड़ी चुनौती सीटों के आरक्षण की थी। सीटों का आरक्षण जानने के लिए लोग बेकरार दिखे।

विकास खंडवार प्रधानों की आरक्षित सूची

विकास खंड जेवर

अनुसूचित जाति महिला : राजपुर कला, गोविंद गढ़, व मांडलपुर

अनुसूचित जाति : मंडपा, सालेपुर , जेवर खादर , मेंहदीपुर खादर

पिछड़ा वर्ग महिला : दलेलपुर , मंगरोली मारहरा

पिछड़ा वर्ग : बाजरपुर, चचूरा अली अहमदपुर, भगवंतपुर छातंगा चाचली, शमसमनगर

महिला वर्ग : चूहड़पुर बांगर, जमालपुर व अलियाबाद उर्फ मेंदीपुर, झुप्पा, कानी गढ़ी, मेवला गोपालगढ़

अनारक्षित

विकास खंड बिसरख

अनारक्षित

अनुसूचित जाति महिला : महावड़

अनुसूचित जाति : बादलपुर , गिरधरपुर

पिछड़ा वर्ग महिला : दुजाना, दुरयाई

पिछड़ा वर्ग : बिशनूली, चौना, जैतवारपुर, सलारपुर कला

महिला वर्ग : कचेड़ा वारसाबाद, आकिलपुर जहांगीर रालौनी लतीफपुर पटादी व ततारपुर

विकास खंड दादरी

अनुसूचित जाति महिला : बढ़पुरा व नंगला नैनसूख

अनुसूचित जाति : कोट, कटहैरा, नूरपुर

पिछड़ा वर्ग महिला : कलौदा, खंडेरा गिर्जापुर शाहपुर खुर्द

पिछड़ा वर्ग : बील अकबरपुर, चिटहैरा, लुहारली, नंगला चमरू, सैथली

महिला वर्ग : बैरंगपुर नई बस्ती, भोगपुर छायसा, दतावली, कैमराला चक्रसेनपुर

अनारक्षित वर्ग : आनंदपुर, छौलस, दादपुर खटाना, धनुबास, गुलावठी खुर्द, जारचा, खटानाधीर

खेडा, मुठियानी, फूलपुर चमरावली गढ़ी, समाउदीनपुर व उपरालसी

गौरतलब है कि आरक्षण की सूची जारी होने के बाद कुछ लोग खुश हैं तो कुछ लोग नाराज। ऐसा हमेशा से होता रहा है। साभार दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziaba

Exit mobile version