कानपुर: दो दिन से लापता इस हाल में मिली 9 वर्षीय मासूम लड़की, सच्चाई जानकर पुलिस भी रह गयी हैरान

कानपुर: बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के बादियालीपुर गांव में मंगलवार दोपहर ग्रामीणों के उस समय होश उड़ गए जब दो दिन से लापता एक नौ साल की मासूम बच्ची को कुएं से बाहर निकाला गया। जब पुलिस ने उसे जिंदा बाहर निकालकर पूछताछ की, तो घटना को सुनकर सभी लोग दंग रह गए। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।

बिल्हौर के बदियापुर गांव में रहने वाले एक किसान की नौ साल की बेटी रविवार दोपहर खेत में आलू लेने गई थी।  जब शाम तक बेटी नहीं लौटी तो घरवालों ने ग्रामीणों के साथ खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद भी नहीं मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस किसी अनहोनी की आशंका के कारण गुपचुप तरीके से घटना की जाँच कर रही थी। सोमवार को सीओ ने डॉग स्क्वायड के साथ भी तलाश की थी, लेकिन मासूम का पता नहीं चल सका।

एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस टीम गांव में तलाश कर रही थी, इसी बीच एक दरोगा ने गांव के पास ही एक खंडहर हो चुके 20 फीट गहरे कुएं में कंकड़ डालकर देखा। कंकड़ डालने पर कुएं के अंदर से कराहने की आवाज सुनाई दी। कुएं के अंदर किसी के होने की संभावना को देखते हुए अंदर झांक कर देखा  लेकिन कुछ भी स्पष्ट नज़र नहीं आ रहा था। ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम ने रस्सी के सहारे घायल मासूम को कुएं के अंदर से बाहर निकाला।  सीएचसी में भर्ती होने के बाद प्राथमिक उपचार दिया गया और पुलिस ने उनसे पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान, मासूम ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह बकरियों को खिलाने के लिए बेर के पत्तों को तोड़ने के लिए खंडहरनुमा घर में गई थी। वह कुएँ के पास बेर के पत्तों को तोड़ रही थी। इसी दौरान वहां आए 22 वर्षीय शिवम ने उसे पत्ते तोड़ने से मना किया और उसे थप्पड़ मार दिया। वह नहीं मानी तो शिवम उसे धक्का देकर भाग गया, जिससे वह कुएं में गिरने से घायल होने के बाद वह बेहोश हो गई। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लापता मुकदमे में धारा बढ़ाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।साभार-आँखोंदेखी लाइव

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version