Covid 19 Vaccination Drive: भाजपा के सांसदों और मंत्रियों को अपने-अपने क्षेत्र में टीका लगवाने का निर्देश

This creative image taken in a studio in Paris on November 16, 2020, showing a syringe and a vaccine vial with the reproducted logo of a US biotech firm Moderna, illustrates the announcement of an experimental vaccine against Covid-19 from Moderna that would be nearly 95% effective, marking a second major step forward in the quest to end the Covid-19 pandemic. (Photo by JOEL SAGET / AFP) / The erroneous mention[s] appearing in the metadata of this photo by JOEL SAGET has been modified in AFP systems in the following manner: [This creative image taken in a studio in Paris on November 16, 2020, showing a syringe and a vaccine vial with the reproducted logo of a US biotech firm Moderna, illustrates the announcement of an experimental vaccine against Covid-19 from Moderna that would be nearly 95% effective, marking a second major step forward in the quest to end the Covid-19 pandemic.] instead of [This illustration picture taken in a studio in Paris on November 16, 2020, shows a syringe and a vial with the logo of US biotech firm Moderna.]. Please immediately remove the erroneous mention[s] from all your online services and delete it (them) from your servers. If you have been authorized by AFP to distribute it (them) to third parties, please ensure that the same actions are carried out by them. Failure to promptly comply with these instructions will entail liability on your part for any continued or post notification usage. Therefore we thank you very much for all your attention and prompt action. We are sorry for the inconvenience this notification may cause and remain at your disposal for any further information you may require. (Photo by JOEL SAGET/AFP via Getty Images)

स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैसे तो पहले दिन पंजीकरण कराने वालों का आंकड़ा जारी नहीं किया। हालांकि बताया जाता है कि दोपहर एक बजे तक ही लगभग 10 लाख लोग इस पर पंजीकरण करा चुके थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सीधे टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीका लगवाकर इसे लेकर लोगों की हिचक को खत्म करने की दिशा में बड़ी पहल की है। अब भाजपा के सांसदों व मंत्रियों से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र में टीकाकरण कराएं। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, मंगलवार से ही मंत्री लोग अपने क्षेत्र में जाकर वैक्सीन लगवाना शुरू कर देंगे। संसद नहीं चलने के कारण अधिकांश सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में पहले से हैं। सभी से टीकाकरण के लिए जारी दिशा- निर्देशों का पालन करने को भी कहा गया है। यानी वही सांसद-मंत्री टीका लगवाएंगे, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है या उम्र 45 से अधिक है और वे किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं।

कोविड एप पर नहीं, पोर्टल पर होगा पंजीकरण

बड़े पैमाने पर शुरू हुए कोरोना टीकाकरण के पहले दिन लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण की समस्या से जूझना पड़ा। कई लोगों ने प्लेस्टोर पर मौजूद कोविन एप पर पंजीकरण की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। बाद में स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया कि कोविन एप सिर्फ प्रशासनिक कामों के लिए है और लोगों को कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। पोर्टल भी ज्यादा ट्रैफिक संभालने में असमर्थ रहा।

दोपहर एक बजे तक लगभग 10 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण

स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैसे तो पहले दिन पंजीकरण कराने वालों का आंकड़ा जारी नहीं किया। हालांकि बताया जाता है कि दोपहर एक बजे तक ही लगभग 10 लाख लोग इस पर पंजीकरण करा चुके थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सीधे टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे। पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत पूरे देश में कई नेताओं, मंत्रियों और राज्यपालों ने टीका लगवाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाने का जिक्र करते हुए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि इससे कोवैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार पर लगाम लगेगी और लोगों में हिचकिचाहट खत्म होगी। ध्यान देने की बात है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने यहां कोवैक्सीन लगाने से इन्कार कर

कोविड पोर्टल के नहीं काम करने की शिकायत

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्वीकार किया कि देश में कई स्थानों से कोविन पोर्टल के नहीं काम करने की शिकायत आई। पोर्टल की कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द इसे ठीक कर लिया जाएगा। वहीं हर्षवर्धन ने संकेत दिया कि सरकार कोविन प्लेटफार्म पर पहले से पंजीकरण के बजाय वैक्सीन सेंटर पर जाकर टीकाकरण को बढ़ावा देने का प्रयास करेगी। इसके लिए राज्य सरकारों को गाइडलाइंस में कुछ छूट दी गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले कुछ दिनों में सीधे वैक्सीन सेंटर पर जाकर टीका लगवाने की प्रक्रिया को सुचारू किया जाएगा और पहले से पंजीकरण कराकर वैक्सीन लेने वालों की संख्या को सीमित किया जाएगा।साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version