मुरादनगर में 19 फरवरी को दिनदहाड़े तलवार से वार कर तांत्रिक
गाजियाबाद: मुरादनगर में 19 फरवरी को दिनदहाड़े तलवार से वार कर तांत्रिक की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर आरोपित को गिरफ्तार किया है। उससे हत्या में प्रयुक्त तलवार, बाइक और वारदात के वक्त पहने कपड़े बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि तांत्रिक ने आरोपित की पत्नी से दुष्कर्म का प्रयास किया था। इसी कारण उसने तांत्रिक की हत्या कर दी।
मुरादनगर की नया नूरगंज कालोनी में रहने वाला आस मोहम्मद फल बेचता था और वह जादू-टोना के जरिये निसंतान दंपती की गोद भरने का दावा करता था। इसके अलाव घरेलू कलह, व्यापार बढ़ाने समेत सभी समस्याओं के लिए ताबीज बनाकर देता था। 19 फरवरी को वह ई-रिक्शा पर फल खरीदकर लाया था। इसी दौरान आरोपित ने तलवार से वार कर आस मोहम्मद को मौत के घाट उतार दिया था।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपित की पत्नी आस मोहम्मद से कई बार ताबीज बनवा चुकी थी। आरोपित भी एक दूसरे तांत्रिक के पास जाता था, जिसने बताया कि आस मोहम्मद ने तुम्हारी पत्नी पर कुछ कर रखा है। आरोपित के कहने पर पत्नी आस मोहम्मद के पास आई। आरोप है कि उसने आरोपित की पत्नी को कमरे में ले जाकर छेड़छाड़ की और दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला ने पति को यह बात कही, जिसके बाद उसने हत्या की ठानी।
पूरी तैयारी के साथ की हत्या पुलिस के मुताबिक आरोपित अंधविश्वास के चलते काले कपड़े ही पहनता था। पत्नी से दुष्कर्म के प्रयास का पता चलते ही उसने आस मोहम्मद की हत्या की योजना बनानी शुरू कर दी। हत्या के लिए पहले तलवार बनवाई और फिर रेकी की। 19 फरवरी को आरोपित बड़ा काला मास्क लगाकर आस मोहम्मद के घर पहुंचा और उसके बारे में पूछा। इसी दौरान आस मोहम्मद आ गया और आरोपित ने तलवार से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।साभार-दैनिक भास्कर
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad