भारतीय रेलवे जल्द ही 11 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रही हैं। पश्चिमी रेलवे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट के मुताबिक, इन ट्रेनों को अलग-अलग रूट पर ट्रैफिक को कम करने के लिए शुरू किया जा रहा है।
रेलवे ने ट्वीट किया, ‘यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ के सुचारु समायोजन हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए 11 और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।’ देखें स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट:
1. 09009/09010 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में दो दिन)
ट्रेन संख्या 09009 हर सोमवार और शुक्रवार रात 11 बजे मुंबई सेंट्रल से चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 09010 नई दिल्ली से हर मंगलवार और शनिवार को रात 10 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन वडोदरा, रतलाम और कोटा में रुकते हुए आएगी।
2. 09289/09290 बैंड्रा टर्मिनस-महुआ सुपफास्ट स्पेशल (हफ्ते में एक बार)
यह ट्रेन शुक्रवार को बांद्रा से शाम 4 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर महुआ पहुंचेगी। वहीं, 09290 हर शनिवार 7 बजकर 20 मिनट पर महुआ से चलेगी और अगले दिन 9 बजकर 30 मिनट पर बांद्रा पहंचाएगी।
3. 09293/09294 बांद्रा टर्मिनस-महुआ सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (हफ्ते में एक बार)
यह ट्रेन हर बुधवार को शाम 4 बजकर 45 मिनट पर बांद्रा से निकलेगी और अगले दिन सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर महुआ पहुंचाएगी। वहीं, महुआ से यह ट्रेन हर गुरुवार को शाम 7 बजकर 20 मिनट पर निकलेगी और बांद्रा सुबह 9:30 पर पहुंचेगी।
4.09336/09335 इंदौर-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल (हफ्ते में एक बार)
यह ट्रेन हर रविवार को रात साढ़े 11 बजे इंदौर से निकलेगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। वहीं, हर सोमवार को यह ट्रेन गांधीधाम से शाम 6 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी।
5. 09507/09506 इंदौर-उज्जैन स्पेशल (रोजाना)
यह ट्रेन इंदौर से रोज शाम 6 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 8 बजकर पांच मिनट पर उज्जैन पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन रोज सुबह 8 बजे उज्जैन से रवाना होगी और सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी।
6. 09518/09517 उज्जैन-नागड़ा स्पेशल (रोजाना)
रोज सुबह सात बजे यह ट्रेन उज्जैन से रवाना होकर उसी दिन सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर नागड़ा पहुंचेगी। नागड़ा से यह ट्रेन रोजाना शाम 6 बजे चलेगी और उसी दिन 7 बजकर 40 मिनट पर उज्जैन पहुंचेगी।
7. 09554/09553 उज्जैन-नागड़ा स्पेशल (रोजाना)
यह ट्रेन उज्जैन से रोजाना रात 8 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और उसी दिन रात 10 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन नागड़ा से रोज रात 11 बजकर 35 मिनट पर चलेगी और देर रात 1 बजकर 1 बजकर 5 मिनट पर पहुंचेगी।
8. 09341-09342 नागड़ा-बीना स्पेशल (रोजाना)
यह ट्रेन हर दिन सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर चलेही और उसी रात 10 बजे बीना पहुंचेगी। इसके अलावा यह ट्रेन हर दिन सुबह 7 बजे नागड़ा से चलकर उसी शाम साढ़े पांच बजे बीना पहुंचेगी।
9. 09545/09546 रतलाम-नागड़ा स्पेशल (रोजाना)
यह ट्रेन रतलाम से सुबह 10 बजे रवाना होकर 11 बजे नागड़ा पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन नागड़ा से हर दिन सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर चलकर साढ़े 9 बजे रतलाम पहुंचेगी।
10. 09528/09527 भावनगर टर्मिनल-सुरेंद्रनगर स्पेशल (रोजाना)
यह ट्रेन हर दिन सुबह 5 बजे भावनगर से रवाना होगी और सुरेंद्रनगर सुबह 9 बजे पहुंचेगी। शाम साढ़े बजे सुरेंद्रनगर से चलकर यह ट्रेन रात 11 बजे भावनगर पहुंचेगी।
11.09534/09533 भावनगर टर्मिनल-सुरेंद्रनगर स्पेशल (रोजाना)
यह ट्रेन हर दिन दोपहर 2 बजे भावनगर से चलकर शाम 6 बजकर 5 मिनट पर सुरेंद्रनगर पहुंचेगी। दूसरी तरफ यह ट्रेन सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर सुरेंद्रनगर से चलकर दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर भावनगर पहुंचेगी। साभार हिन्दुस्तान
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad