PM Awas Yojana: जानिए किस इलाके में योजना के तहत महंगे हुए घर

PM Awas Yojana: दिल्ली-NCR के गाजियाबाद में इस योजना के तहत आने वाले मकानों के दाम में डेढ़ लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है. केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत कम आय वाले लोगों को होम लोन पर सब्सिडी दी जाती है.

डेढ़ लाख की बढ़ोतरी (Increase of 1.5 Lakh)
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी PM Awas Yojana के तहत फ्लैट्स का निर्माण करती है. गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस योजना के तहत मिलने वाले फ्लैट्स पर डेवलपमेंट चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था. सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से पहले गाजियाबाद में इस योजना के तहत 4.5 लाख रुपये में फ्लैट मिल जाते थे, अब इन फ्लैट्स की कीमत बढ़कर 6 लाख रुपये हो गई है. पीएम आवास योजना को 25 जून, 2015 को शुरू किया गया था.

1056 मकान अभी भी खाली (1056 houses still vacant)
गाजियाबाद  डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस योजना के तहत 2067 मकान बनाए हैं, जिनमें से 1056 मकान अभी भी खाली हैं. इन खाली पड़े मकानों का आंवटन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की स्कीम के तहत किया जाएगा. ये बचे हुए मकान नई कीमत यानी डेढ़ लाख रुपये की बढ़ी हुई रकम के साथ बिकेंगे.

क्या है पूरी प्रकिया (What is the whole process)
-PM Awas Yojana के तहत भिन्न-भिन्न आय वर्ग वाले लोगों को अलग-अलग सब्सिडी दी जाती है.

-इस योजना के तहत पहली बार घर खरीदने पर CLSS या क्रेडिट लिंक सब्सिडी प्रदान की जाती है. इस सब्सिडी की अधिकतम सीमा 2.67 लाख रुपये है.

-योजना के तहत सालाना तीन लाख रुपये आय वाले लोगों को EWS सेक्शन में 6.5 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी.

-पीएम आवास योजना के तहत 3 से 6 लाख रुपये सालाना आय वाले लोगों को LIG सेक्शन के तहत 6.5 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी.

-6 से 12 लाख सालाना आय पाने वाले लोगों को MIG1 सेक्शन के तहत 4 प्रतिशत की क्रेडिट लिंक सब्सिडी दी जाती है.

-12 से 18 लाख सालाना आय वाले लोगों को MIG2 सेक्शन के तहत तीन प्रतिशत की क्रेडिट लिंक सब्सिडी का फायदा मिलता है.

कैसे बनती है लिस्ट (How the list made)
सरकार PMAY के तहत लोगों की पहचान करने के लिए Census 2011 जनगणना के आंकड़े लेती है.

इन्‍हें हो रहा फायदा (They are benefiting)
1. पक्का मकान नहीं होना चाहिए. पहले से है तो PMAY के तहत आवेदन नहीं
2. किसी सरकारी आवास योजना का फायदा नहीं
3. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करने के लिए Aadhaar जरूरीसाभार-जी बिज़नेस हिंदी

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziaba

Exit mobile version