भारत में उपलब्ध हैं कई सस्ते 5G स्मार्टफोन, यहां देखें कीमत और फीचर्स के साथ पूरी लिस्ट

नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले ये जरूर सोच लें कि आपको 4G स्मार्टफोन लेना है 5G। क्योंकि आज बाजार में आपको बजट रेंज में कई 5G स्मार्टफोन मिल जाएंगे। यहां हम आपको कम कीमत में उपलब्ध होने वाले 5G स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं।

गाजियाबाद 2G, 3G और 4G के बाद अब 5जी ने बाजार में दस्तक दे दी है। ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी अपने यूजर्स को शानदार इंटरनेट स्पीड मुहैया कराने के लिए 5G स्मार्टफोनन बाजार में उतार रही हैं। अभी तक मार्केट में केवल महंगे फोन में ही 5G सपोर्ट उपलब्ध होता था लेकिन यूजर्स के बीच 5G का क्रेज और उपयोगिता को देखते हुए कंपनियों ने अब कम कीमत में भी 5G स्मार्टफोन भारत में लाॅन्च कर दिए हैं। आज हम कम कीमत में उपलब्ध होने वाले बेस्ट 5G स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं।

कीमतः 19,999 रुपये

Realme X7 5G स्मार्टफोन को हाल ही में भारतीय बाजार में लाॅन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में आपको 5G सपोर्ट के अलावा 64MP का एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर पर काम करता है और पावर बैकअप के लिए इसमें 4,310mAh की बैटरी दी गई है।

Moto G 5G

कीमतः 20,999 रुपये

इस स्मार्टफोन को यूजर्स एक्सक्लूसिवली ई-काॅमर्स साइट Flipkart से खरीद सकते हैं। यह फास्ट परफाॅर्मेंस के साथ आने वाला 5G रेडी स्मार्टफोन है। Moto G 5G को Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और यह 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी मौजूद है।

OnePlus Nord

कीमतः 24,999 रुपये

OnePlus Nord कंपनी का अर्फोडेबल 5G स्मार्टफोन है। इसमें 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और सेल्फी के लिए 32MP + 8MP का ड्यूल फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 765G 5G प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 4115mAh की बैटरी और 6.44 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

कीमतः 20,999 रुपये

Xiaomi Mi 10i 5G स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है और इसके बेस वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 108MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यूजर्स को 4820mAh की बैटरी मिलेगी। साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version