गाजियाबाद पासपोर्ट (passport) कार्यालय में पासपोर्ट के लिए अप्वाइंटमेंट तुंरत मिल रहा है. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अगले दिन अप्वाइंटमेंट लेकरआसानी से जल्द पासपोर्ट बनवा सकते हैं.
गाजियाबाद. अगर आप गाजियाबाद या आसपास के जिले में रहते हैं और पासपोर्ट (passport) बनवाने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आजकल पासपोर्ट कार्यालय में अप्वाइंटमेंट तुरंत मिल रहा है. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अगले दिन अप्वाइंटमेंट लेकर आसानी से जल्द पासपोर्ट बनवा सकते हैं. कोरोना की वजह से अभी यहां पर कम संख्या में लोग पासपोर्ट बनवा रहे हैं, इसलिए अभी भीड़ कम हो रही है.
सामान्य दिनों में गाजियाबाद में पासपोर्ट के लिए आवेदकों को लंबा इंतजार करना पड़ता था. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद कागजात के वेरीफिकेशन के लिए एक माह बाद तक की अप्वाइंटमेंट मिलती थी. इस तरह पासपोर्ट बनते बनते समय लग जाता था. कोरोना की वजह से इस समय कम संख्या में लोग पासपोर्ट बनवा रहे हैं, जिससे कौशांबी के पासपोर्ट सेवा केन्द्र में कम लोग पहुंच रहे हैं. पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद के तहत 11 जिलों के पासपोर्ट बनते हैं.
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सुब्रतो हाजरा ने बताया कि मौजूदा समय ज्यादातर जिलों के लोग आसपास के पोस्ट आफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र (पीओ पीएसके) में आवेदन कर रहे हैं, इस वजह से वहां अधिक संख्या आवेदन हो रहे हैं जबकि कौशांबी पीएसके में अगले दिन का अपॉइंटमेंट मिल रहा है। इसलिए यहां पर जल्द पासपोर्ट बन रहे हैं. पासपोर्ट बनवाने वाले लोग अभी आसानी से पासपोर्ट बनवा सकते हैं. गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, गाजियाबाद के अलावा गौतमबुद्ध नगर, आगरा, अछनेरा, हाथरस सहारनपुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, वृंदावन, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, जिलों के पासपोर्ट बनते हैं.साभार- न्यूज़18
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad