गाजियाबाद। मोदीनगर निवासी इंटरनेशनल शूटर शिवम त्यागी ने उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर पांच पदक अपने नाम किए। देहरादून में आयोजित 19वीं उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर पुरुष स्पर्धा में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता।
50 मीटर .22 फ्री पिस्टल सीनियर मेन ईवेंट में एक स्वर्ण और एक रजत पदक तथा 25 मीटर .22 स्टैंडर्ड पिस्टल सीनियर पुरुष ईवेंट में एक कांस्य पदक हासिल किया। उनको अप्रैल में दिल्ली में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की मुख्य टीम में जगह मिली है। वह 2019 में जर्मनी में आयोजित एक चैंपियनशिप में भारत का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। शिवम प्रसिद्ध निशानेबाज कोच सुभाष राणा से ट्रेनिंग लेते हैं।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad