गाजियाबाद,आरोपितों को दिलाई जाएगी कड़ी सजा : कलानिधि नैथानी

गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र स्थित सरस्वती विहार कालोनी में शनिवार को लूट के विरोध के तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाली उमा और उसके प्रेमी सोनू खान को कड़ी सजा दिलाई जा सके। इसके लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मामले के विवेचक को अधिक से अधिक साक्ष्य एकत्र कर विधिक राय लेते हुए गुणवत्ता पूर्ण विवेचना के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मामले में जल्द आरोप पत्र पेश कर अदालत में फास्ट ट्रायल कराया जाएगा। सुनवाई के दौरान अदालत में मजबूत पैरवी कराकर कड़ी सजा दिलाई जाएगी। मामले में तीसरा आरोपित उमा का पति हरीश अभी फरार है, हालांकि अभी तक हरीश की भूमिका के बारे में पुलिस को कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिला है। अफसरों का कहना है कि हरीश से पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

मालूम हो, कि शनिवार को सरस्वती विहार कालोनी में लूट के विरोध में उमा ने प्रेमी सोनू खान के साथ मिलकर डोली (30) व उसके बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आई अंशु की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मौके पर मौजूद डोली के तीन बच्चे बेटी गौरी (10), मीनाक्षी (7) व बेटे रुद्र (5) पर चाकू व सिलबट्टे से हमला किया था। घायल मीनाक्षी की मंगलवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version