दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आईटीओ हिंसा मामले में 40 आरोपियों को पहचान कर ली है। पुलिस ने इन लोगों को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है। इन आरोपियों की पहचान डंप डाटा से हुई है। इसके बाद उनके मोबाइल की कैप निकलवाकर वीडियो से पहचान की गई है। पुलिस अधिकारियों को उम्मीद है कि लोग पूछताछ में जल्द ही शामिल होंगे। इसके अलावा हिंसा में शामिल 200 से अधिक वाहन मालिकों की पहचान कर ली गई है। इनको भी पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेजे गए हैं।
दिल्ली पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि आईटीओ से डंप डाटा उठाया गया था। इसमें कुछ मोबाइल नंबर आईटीओ व हिंसा से पहले गाजीपुर व अन्य बॉर्डरों पर चल रहे थे। ऐसे अभी करीब 40 लोगों की पहचान हुई है। इनमें ज्यादातर नंबर यूपी, उत्तराखंड व पंजाब के हैं। इन सभी को पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है।
इसके अलावा वीडियो व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश में ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी से वाहन मालिकों की पहचान कर उनको पूछताछ में शामिल होने के लिए नोटिस भेजे गए हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस ऐसे लोगों की धरपकड़ के लिए तेजी से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं जो पुलिसकर्मी व पुलिसकर्मियों की गाड़ी व संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे। ऐसे लोगों की वीडियो के आधार पर वीडियो से फोटो तैयार की जा रही है। साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad