गाजियाबाद। सर्वोदय अस्पताल में भर्ती घायल बच्ची ने वारदात का राज खोल दिया। मौके पर पहुंचे आईजी प्रवीण कुमार ने पूछताछ की तो बच्ची ने बताया कि लाल क्वार्टर में रहने वाले मोटे अंकल घर में आते थे। उनकी पत्नी ने मम्मी और मैम को मारा है। हम लोगों को भी मारा। बच्ची ने यह भी बताया कि लाल क्वार्टर में उनका लाल रंग का मकान है। मौके पर मौजूद पड़ोसियों ने बच्ची को लाल क्वार्टर निवासी व्यक्ति की मोबाइल पर फोटो दिखाई तो बच्ची ने कहा कि यही अंकल हैं, हमारे घर पर आते थे। इनकी पत्नी ने ही मारा है। साथ ही बच्ची ने यह भी बताया कि टेलर अंकल ने पिटाई भी की।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस की टीम अस्पताल से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को पहले जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचाया। वहां बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए जीटीबी के लिए रेफर कर दिया गया। बच्चों के साथ अस्पताल में आए पड़ोसियों ने जीटीबी अस्पताल ले जाने से इंकार कर दिया, कहा कि बच्चों को रेफर करने से नहीं तात्कालिक इलाज की जरूरत है, इसलिए प्राइवेट अस्पताल ले जाएंगे। एमएमजी अस्पताल से तीनों बच्चों को कविनगर स्थित सर्वोदय अस्पताल ले गए।
अस्पताल में संचालित पांचों वेंटिलेटर पर मरीज भर्ती होने से गंभीर रूप से घायल एक बच्चे को यशोदा अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जबकि 10 वर्षीय बच्ची गौरी व पांच वर्षीय बच्चे रुद्र को अस्पताल में भर्ती कर लिया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। बच्चों का इलाज कर रहे डाक्टर ने बताया कि बच्ची के गले में चोट है, जबकि बच्चा दहशत में है। अस्पताल में कई डाक्टरों की टीम ने बच्चों की जांच की।साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad