Petrol-Diesel Price: पेट्रोलियम कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिए कितनी है कीमत

लगातार दो दिन की बढ़ोतरी के बाद आज शनिवार को पेट्रोल डीजल के दाम (Diesel-Petrol Price) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. शुक्रवार को दोनों ईंधन की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 86.95 रुपये लीटर वहीं डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. बता दें की नए साल की शुरुआत से ही दोनों ईंधन की कीमतों में रुक-रुक कर वृद्धि हुई है, जिसके चलते पेट्रोल-डीजल के कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं.

जानिए आपके शहर में क्या हैं रेट (Know the rates in your city)
मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 93.44 रुपये और डीजल 83.99 रुपये प्रति लीटर है.
दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 86.95  रुपये और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल 88.01 रुपये और डीजल 80.71 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल 89.39 रुपये और डीजल 82.33 रुपये प्रति लीटर है.
बेंगलुरु (Bengaluru) में पेट्रोल 89.85 रुपये और डीजल 81.76 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा (Noida) में पेट्रोल 86.14 रुपये और डीजल 77.54 रुपये प्रति लीटर है.
गुरुग्राम (Gurugram) में पेट्रोल 85.02 रुपये और डीजल 77.69 रुपये प्रति लीटर है.

सुबह 6 बजे बदलती है कीमत (Price changes every day at 6 o’clock) :
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरी चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम (Check petrol diesel prices like this):
आप पेट्रोल-डीजल का रेट SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL ग्राहक RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL ग्राहक HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं. साभार ZeeBusiness हिन्दी

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version