भारतीय रेलवे ने शुरू की नई सुविधा, अब घर से सीधे ट्रेन की बर्थ पर पहुंचेगा सामान

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई सेवा – फोटो : एएनआई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के मार्ग पर भारतीय रेलवे मजबूती के साथ कदम बढ़ा रहा है। रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके माध्यम से लोगों को रेलवे स्टेशन तक अपना सामान ढोने से निजात मिल जाएगी।

बता दें कि रेलवे अपने यात्रियों के लिए ऐसी सेवा लेकर आया है जिसके तहत आपका सामान घर से सीधे ट्रेन की बर्थ तक पहुंचाया जाएगा। भारतीय रेलवे की इस सेवा को एंड टू एंड लगेज सर्विस (End to End Luggage Service) का नाम दिया गया है।

अहमदाबाद में इसकी शुरुआत हो चुकी है। पश्चिमी रेलवे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया। इसमें लिखा गया, ‘पश्चिमी रेलवे ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर बुकबैगेजडॉटकॉम द्वारा एंड टू एंड लगेज/पार्सल सेवा की शुरुआत की।’

उम्मीद की जा रही है कि अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी यह सेवा जल्द उपलब्ध हो जाएगी। इस सेवा के आने से उन लोगों को सहूलियत होगी, जो यात्रा के दौरान अधिक सामान लेकर चलते हैं। इसका शुल्क सामान के आकार और वजन पर निर्भर करेगा।

अगले महीने से ई-खानपान सेवा फिर से शुरू करेगा आईआरसीटीसी
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) अगले महीने से अपनी ई-खानपान सेवाओं को फिर से शुरू करेगा, जो यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की बात है। कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण 22 मार्च, 2020 को ई-खानपान सेवाओं को स्थगित कर दिया गया था।

भारतीय रेलवे की खानपान व्यवस्था, पर्यटन और ऑनलाइन टिकट संबंधी गतिविधियों का कार्यभार संभालने वाली आईआरसीटीसी विशेष रेलगाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ई-खानपान सेवाओं को फिर से शुरू करने जा रहा है।

इस संबंध में आईआरसीटीसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि रेल मंत्रालय की अनुमति मिलने के बाद आईआरसीटीसी फरवरी से चरणबद्ध तरीके से ई-खानपान सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। शुरू में लगभग 250 रेलगाड़ियों के लिए लगभग 30 रेलवे स्टेशनों पर सेवाएं शुरू की जाएंगी।साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version