ट्रैक्टर परेड पर सस्पेंस:किसानों का दावा- परेड की मंजूरी मिली, 5 रास्तों से दिल्ली में दाखिल होंगे; दिल्ली पुलिस बोली- किसानों ने रूट नहीं बताया

फोटो सिंघु बॉर्डर की है। यहां 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड के लिए पंजाब और हरियाणा के किसान इस तरह से ट्रॉलियों पर अपने ट्रैक्टर ला रहे हैं।

किसान संगठनों ने दावा किया है कि 26 जनवरी को किसान परेड के लिए दिल्ली पुलिस ने मंजूरी दे दी है। किसानों ने इसे किसान गणतंत्र परेड का नाम दिया है। उनका कहना है कि प्रदर्शनकारी ट्रैक्टरों पर सवार होकर 5 अलग-अलग रास्तों से दिल्ली में दाखिल होंगे और इस दौरान करीब 100 किलोमीटर का रास्ता तय करेंगे। हालांकि, पुलिस ने कहा कि बातचीत अभी आखिरी दौर में है। किसानों ने ट्रैक्टर परेड का रूट लिखित में नहीं दिया है, जब वो हमें रूट बताएंगे, तब हम फैसला लेंगे।

दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से खरखौदा टोल प्लाजा का रूट परेड के लिए ऑफर किया था। यह रूट 63 किलोमीटर का है। किसान संगठनों ने तभी कहा था कि वो 100 किमी तक ट्रैक्टर परेड निकालना चाहते हैं।

ट्रैक्टर परेड के लिए दिल्ली पुलिस ने किसानों को जो रूट ऑफर किया है, वो मैप में हल्के हरे कलर में दिखाया गया है। यह सिंघु बॉर्डर से खरखौदा टोल प्लाजा तक का रूट है।

 

शांतिपूर्ण रैली की मंजूरी, दिल्ली में रुकने की इजाजत नहीं होगी
आंदोलन से जुड़े स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने शनिवार को ही कहा था कि दिल्ली पुलिस और किसानों की बातचीत नतीजे पर पहुंच चुकी है। 26 जनवरी को पुलिस बैरीकेड्स खोल देगी और हम लोग दिल्ली में दाखिल होंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इस रैली का फाइनल रूट रविवार को जारी किया जाएगा।

कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि किसान सिंघु, टीकरी, गाजीपुर, पलवल और शाहजहांपुर बॉर्डर प्वाइंट्स से दिल्ली में दाखिल होंगे। इस दौरान उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर रैली निकालनी होगी। हालांकि, रैली के बाद प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में रुकने की इजाजत नहीं दी गई है। उन्हें उन बॉर्डर प्वाइंट्स पर वापस जाना होगा, जहां वो दो महीनों से कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

ट्रैक्टर परेड की तैयारियां तेज
किसान करीब एक महीने से ट्रैक्टर परेड की तैयारियां कर रहे हैं। पंजाब के कई शहरों और गांवों में इसकी रिहर्सल की जा रही है। पंजाब के कई जिलों से किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं।साभार-दैनिक भास्कर

Patiala: Farmers take out a tractor march as part of the preparations for their planned tractor parade in the national capital on Republic day, during a protest against the new farm laws, in Patiala, Friday, Jan. 22, 2021. (PTI Photo)(PTI01_22_2021_000069B)
Exit mobile version