गाजियाबाद,हरिद्वार कुंभ के लिए गाजियाबाद को भी मिली स्पेशल ट्रेन

गाजियाबाद। हरिद्वार कुंभ 2021 के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। लगातार स्पेशल ट्रेनों के संचालन का सेड्यूल रेलवे द्वारा जारी किये जा रहा है। रेलवे ने दो और कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। जिनका लाभ गाजियाबाद के यात्रियों को मिलेगा। यह दोनों ट्रेनें गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर स्टॉप लेंगी। जिससे स्थानीय यात्री भी कुंभ मेले के लिए ट्रेन में सफर कर सकेंगे।

ओखा से देहरादून के बीच उत्तरांचल स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी से संचालित होगी। यह ट्रेन ओखा से सुबह 10:00 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन शाम 7:45 पर देहरादून पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 17 जनवरी को देहरादून से सुबह 5:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2:00 बजे ओखा पहुंचेगी।

इस बीच सफर में यह ट्रेन द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीर गांव, महेसाणा, उँझा, सिंध नग,र पालनपुर, आबूरोड, फालना, ब्याव, अजमेर, जयपुर, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, नई दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादनगर, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी, रुड़की होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी और वहां से देहरादून तक जाएगी।

दूसरी ट्रेन बांद्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 11 जनवरी से होगा। बांद्रा टर्मिनल से रात 12:50 पर यह ट्रेन रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 8:30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन हरिद्वार से दोपहर 1:30 बजे चलेगी और तीसरे दिन रात 10:50 पर बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी।

इस ट्रेन का स्टॉपेज बोरवली, विरार, गोधरा, पालघर, वापी, वलसाड, बिलिमोरिया, नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर, भरूच, मियागाम, कर्जन, वडोदरा, समलिया, दरोल, गोधरा, संत रोड, पीपलोद, लिमखेड़ा, मंगल महदी, दाहोद, बोरली, अनस, मेघनगर, थांडला, पंचपीपला आदि स्टेशनों पर रुकते हुए निजामुद्दीन गाजियाबाद मेरठ सिटी मुजफ्फरनगर टापरी रुड़की आदि स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन 11 जनवरी से अहमदाबाद से सुबह 10:55 पर चलेगी और अगले दिन दोपहर 12:30 पर ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 12 जनवरी को संचालित होगी।साभार-युग करवट

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

Exit mobile version