गाजियाबाद। आज सुबह सिहानी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी गांव के माजरे में स्थित नगर निगम के तालाब की भूमि पर रज्जो नामक महिला का अंतिम संस्कार करते समय ग्रामीण व कॉलोनी वासी आपस में भिड़ गए। सूत्रों के मुताबिक इस झगड़े ने कुछ ही देर में संघर्ष का रूप धारण कर लिया। जिसके बाद जमकर तोड़फोड़ व मारपीट हुई।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर पहले तो मामला शांत करवाया और फिर महिला के परिजनों व ग्रामीणों से उनका अंतिम संस्कार हिंडन घाट पर ही करने की अपील की। जिसके बाद वह ग्रामीण महिला का शव लेकर हिंडोन चले गए।
इस संदर्भ में एसएचओ सिहानी गेट कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने हस्तक्षेप करके मामले को शांत कर दिया है। अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर भी इस संबंध में नहीं मिली है। एसएचओ ने बताया कि अगर तहरीर मिलती है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी।साभार-युग करवट
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad