किसान आंदोलन के मद्देनजर 7 आईपीएस को मिली नई जिम्मेदारी
लखनऊ/गाजियाबाद। पिछले सवा महीने से कृषि कानूनों के विरोध में गाजियाबाद दिल्ली बॉर्डर और यूपी के कई जनपदों में चल रहे किसान आंदोलन के दृष्टिगत शासन ने 17 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उनके ही जिलों का नोडल अधिकारी बनाया है।
इस व्यवस्था के तहत पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ के आईजी विजय भूषण को गाजियाबाद, एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल को मेरठ, एडीजी ई ओ डब्ल्यू लखनऊ अभय कुमार प्रसाद को बुलंदशहर, एडीजी बरेली जोन अविनाश चंद्र को बरेली, आईजी लखनऊ लक्ष्मी सिंह को खीरी, आईजी मुरादाबाद रेंज रमित शर्मा को अमरोहा, आईजी रेलवे लखनऊ सत्येंद्र कुमार सिंह को शामली, डीआईजी पीटीसी उन्नाव चंद्रप्रकाश सेकंड को संभल, डीआईजी कारागार लखनऊ अखिलेश कुमार मीणा को मुजफ्फरनगर, डीआईजी सहारनपुर उपेंद्र अग्रवाल को सहारनपुर, डीआईजी एसआईटी लखनऊ जे रविंदर गौड को बिजनौर, डीआईजी पीटीएस मेरठ संजय कुमार को बागपत, डीआईजी पीटीसी सीतापुर दिलीप कुमार को हापुड़, डीआईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ आकाश कुलहरी रामपुर, डीआईजी बरेली रेंज राजेश पांडे को पीलीभीत और डीआईजी विशेष जांच लखनऊ शलभ माथुर को शाहजहांपुर का नोडल अधिकारी बनाया गया है। बता दें कि शासन ने किसान आंदोलन के दृष्टिगत कुछ समय पूर्व भी आईपीएस अधिकारियों को प्रभावित जिलों का नोडल अधिकारी बनाया था।साभार-युग करवट
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad