Income Tax Calendar 2021: टैक्स से संबंधित जरूरी तारीखें जिनके बारे में जानकारी है बहुत जरूरी

नए साल की शुरुआत होते ही आयकर विभाग ने वर्ष 2021 के लिए एक नया ई-कैलेंडर जारी किया है जिसमें सभी महत्वपूर्ण कर-संबंधी समय-सीमा की सूची दी गई है। ई-कैलेंडर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लिखा है कि एक नए युग में आपका स्वागत है जहां टैक्स सिस्टम निर्बाध, फेसलेस और पेपरलेस हो रही है।

ऐसे में सभी टैक्सपेयर्स को टैक्स से जुड़ी कुछ तारीखों को याद रखना काफी जरूरी है, जिससे आप टैक्स से जुड़े काम को और भी आसान बना सकते हैं। नए कैलेंडर की मदद से आपको टैक्स रिटर्न फाइल करने और टैक्स प्लानिंग करने में सुविधा मिलेगी और किसी भी तरह की देरी से बच सकेंगे। इस कैलेंडर के माध्यम से निश्चित ही आप देरी से फाइलिंग में होने वाली दण्ड भुगतान से बच सकते हैं।

जनवरी 2021
10 जनवरीः ITR फाइल करने के लिए अंतिम तारीख है। इस तारीख तक आप असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए ITR फाइल कर सकते हैं।
15 जनवरीः इनकम टैक्स एक्ट के तहत तमाम ऑडिट रिपोर्ट पेश की जा सकती है। इस दिन तक आप 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही के लिए TCS डिपॉजिट का क्वार्टर्ली स्टेटमेंट जमा कर सकते हैं। 30 जनवरीः पिछले महीने समाप्त हुई तिमाही के लिए एकत्रित टैक्स के संबंध में क्वार्टर्ली TCS सर्टिफिकेट जमा किया जा सकता हैं।
31 जनवरीः विवाद से विश्वास स्कीम (Vivad Se Vishwas Scheme) के तहत डेक्लेरेशन करने की अंतिम तारीख है।

फरवरी 2021
15 फरवरीः असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए ऑडिट वाले इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की बढ़ाई अंतिम तारीख है।

मार्च 2021
15 मार्चः असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए एडवांस टैक्स की चौथी किस्त जमा की जा सकती है।
31 मार्चः असेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए देरी से या संशोधित रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख है। इस दिन वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पहली तिमाही और दूसरी तिमाही के लिए जमा किए गए TDS/TCS का तिमाही विवरण जमा किया जा सकता है।

मई 2021
15 मईः 31 मार्च 2021 समाप्त तिमाही के लिए TCS स्टेटमेंट को जमा करने की डेडलाइन है।
31 मईः 31 मार्च  2021 को समाप्त तिमाही के लिए TDS स्टेटमेंट जमा की जा सकती है।

जून 2021
15 जून: असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए एडवांस टैक्स का पहला इंस्टॉलमेंट जमा कर सकते हैं। इसी दिन असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए कर्मचारियों को TDS सर्टिफिकेट- फॉर्म 16 जमा किया जा सकता है।

जुलाई 2021
15 जुलाईः 30 जून, 2021को समाप्त तिमाही के लिए TCS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट जमा करें।
30 जुलाईः 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए TCS सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
31 जुलाईः 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही के लिए TDS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट जमा करें।

अगस्त 2021
15 अगस्तः  30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही के लिए TDS सर्टिफिकेट जमा करें।

सितंबर 2021
15 सितंबरः असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त जमा करें।
30 सितंबरः असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए ITR फाइल (कॉरपोरेट और नॉन-कॉरपोरेट) जिनके अकाउंट बुक को ऑडिट करने की जरूरत है।

अक्तूबर 2021
15 अक्तूबर : 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए TCS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट
30 अक्तूबर : 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए TCS सर्टिफिकेट जमा करें
31अक्तूबर : 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए TDS डिपॉजिट का स्टेंटमेंट जमा करें

नवंबर 2021
15 नवंबरः 30 सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए TDS सर्टिफिकेट (सैलरी के अलावा) जमा करें। 30 नवंबर को असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए आईटीआर जमा करें। साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

 

Exit mobile version