गैस के जरिए सुसाइड:सूरत में कार में कार्बन मोनोऑक्साइड सिलेंडर लगाकर खुदकुशी की, लिखा- दरवाजा मत खोलना, पुलिस बुलाएं

सुसाइड से पहले ट्रेडर ने कार के ग्लास पर लगा दिया था नोट।
  • तीन दिन से लापता थे संदीप बजरंग डालमिया, गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी
  • परिवार के सदस्यों को भी नहीं पता कि आखिर किस वजह उन्होंने उन्होंने ये कदम उठाया

सूरत के अलथाण इलाके में गुरुवार देर रात शेयर ट्रेडर ने कार में ऑक्सीजन मास्क द्वारा कार्बन मोनोऑक्साइड लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले ट्रेडर ने कार के ग्लास पर एक पेपर चिपका दिया था- कार के अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड जहर है। दरवाजा न खोलें, पुलिस को कॉल करें।

संदीप ने ऑक्सीजन मास्क के द्वारा लेकर सुसाइड किया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेडर संदीप बजरंग डालमिया (37) सूरत के आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स में रहते थे। कार पर किसी व्यक्ति की नजर पड़ी तो उसने फोन किया। कार के अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड के दो सिलेंडर थे। इसी के जरिए खुदकुशी की।

कार के अंदर कार्बन मोनोऑक्साइड के दो सिलेंडर थे।

तीन दिन से लापता थे
संदीप के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, वे तीन दिन से लापता थे। पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। हालांकि, परिवार के सदस्यों को भी नहीं पता कि आखिर ये कदम उन्होंने किस वजह से उठाया। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला।साभार-दैनिक भास्कर

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

Exit mobile version