GDA,ढाई सौ करोड़ की लागत से बुनकर मार्ट की बिल्डिंग बनकर तैयार, फिनिशिंग का कार्य हुआ शुरू

गाजियाबाद। नए वर्ष में शहर को जीडीए बुनकर मार्ट का तोहफा देने जा रहा है। बुनकर मार्ट की बिल्डिंग जीडीए ने बनाकर तैयार कर दी है। अब केवल इसके फिनिशिंग का कार्य बाकी रह गया है। इसके तैयार होते ही गाजियाबाद पश्चिम यूपी का पहला ऐसा शहर होगा जहां बुनकर मार्ट होगा।

जीडीए ने इस प्रोजेक्ट पर करीब 4 वर्ष पहले कार्य शुरू किया था। प्रदेश की सपा सरकार ने बुनकरों की मांग पर इस प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए जीडीए से कहा था। जीडीए ने सरकार बदलते ही इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। बाद में मौजूदा सरकार ने प्रोजेक्ट की अहमियत को लेकर फिर से डाटा तैयार करा है। इसके बाद ही दोबारा से 3 वर्ष पहले इस प्रोजेक्ट कार्य शुरू किया गया ।

इस तरह से जीडीए अब इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के करीब पहुंच गया है। जीडीए ने बुनकर मार्ट बनाने के लिए करीब ढाई सौ करोड़ रुपए खर्च करने का बजट दिया है। जीडीए के चीफ इंजीनियर बीएन सिंह ने बताया कि बुनकर मार्ट की बिल्डिंग का सिविल वर्क लगभग पूरा हो चुका है। अब जल्दी ही इसके फिनिशिंग का कार्य शुरू हो जाएगा। जीडीए का दावा है कि मार्च तक इसके फिनिशिंग का कार्य पूरा होने की संभावना है।साभार-युग करवट

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

Exit mobile version