दिल्ली। 31 दिसंबर यानि आज रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी पास दिखाने पर ही वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। नए वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले जश्न को देखते हुए पूरी दिल्ली में ट्रैफिक के सुचारु संचालन के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
संयुक्त पुलिस आयुक्त मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि इनर और आउटर सर्किल में वाहनों के चलने पर प्रतिबंध रहेगा। बृहस्पतिवार रात 8 बजे के बाद मंडी हाउस गोलचक्कर, बंगाली मार्केट गोलचक्कर, नार्थ फुट ऑफ रणजीत सिंह फ्लाईओवर (बाराखंभा रोड- टॉलस्टाय मार्ग), मिंटो रोड-दीनदयाल उपाध्याय क्रॉसिंग, आरके आश्रम मार्ग-चित्रा गुप्ता मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट गोलचक्कर, जीपीओ, गोलचक्कर, पटेल चौक, केजी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जयसिंह रोड- बांग्ला साहिब लेन, पंचकुईया रोड-बांग्ला साहिब लेन, विंडसर प्लेस, बूटा सिंह मार्ग गोल चक्कर और स्टेट एंट्री रोड-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वाहन आगे नहीं जा सकेंगे। यहां पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोक दिया जाएगा।
रात 9 बजे से बंद होगा राजीव चौक स्टेशन का एग्जिट गेट
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भीड़ की आशंका को देखते हुए बृहस्पतिवार रात 9 बजे के बाद से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के एग्जिट गेट बंद रहेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के मुताबिक स्टेशन पर आखिरी ट्रेन के रवाना होने तक यात्रियों को प्रवेश की इजाजत होगी। साभार-अमर उजाला
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad