गाजियाबाद,करोड़ों का चूना लगाने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़

गाजियाबाद। साइबर सेल का घंटाघर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। जो असरदार व रसूखदार लोगों के नाम पर विभिन्न बैंकों में फाइनेंस कंपनियों को अब तक करोड़ों का चूना लगा चुका है। इस कार्यवाही के दौरान कॉल सेंटर के मुख्य संचालक समेत नौ शातिर जालसाजों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए हाईप्रोफाइल नटवरलालों के पास से पुलिस ने 4 लाख 44 हजार 500 सौ रुपए, सिजशुदा वरना कार, बलेनो कार के अलावा 22 सिम कार्ड, 24 मोबाइल, 45 एटीएम कार्ड, 6 चेक बुक व पांच आधार कार्ड की छाया प्रति के अलावा अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

यह जानकारी देते हुए एसपी सिटी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के नाम पुनीत कुमार उर्फ डंपी निवासी भोपाल, विनय यादव, विशाल शर्मा उर्फ़ काजू, पवन मांझा, ब्रजमोहन, कपिल, चेतन व अफसर अली हैं। साथ ही यह भी बताया कि उनके गिरोह के हर सदस्य का कार्य बटा हुआ था।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

Exit mobile version