गाजियाबाद,लंबी दूरी का बस संचालन कौशांबी बस अड्डे से, बचेगा लाखों का टैक्स

गाजियाबाद। रोडवेज अब कौशांबी से भी लंबी दूरी के लिए बसों का संचालन शुरू करेगा। अभी तक लंबी दूरी के रूटों पर साधारण बसों का संचालन के बाद दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से ही होता है। रोडवेज को उम्मीद है कि अगर कौशांबी से भी लंबी दूरी के बसों का संचालन सफल रहा तो इससे रोडवेज को हर रोज कई हजार रुपए तो दिल्ली चुंगी और बस अड्डा एंट्री फीस का ही बच जाएगा।

अभी दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से रोडवेज की करीब 1472 बसों का संचालन होता है। यहां से दिन-रात बसों का संचालन लंबी दूरी के रूटों पर किया जाता है। रोडवेज के आरएम एके सिंह ने बताया कि इस बस अड्डे पर एंट्री के लिए प्रति बस को 150 और 100 रूपए प्रति बस चुंगी का दिल्ली में एंट्री के लिए देना होता है।

उनका कहना है कि कोशिश है कि अब लंबी दूरी की कुछ साधारण बसों का संचालन भी कुछ कौशांबी बस अड्डे पर शिफ्ट किया जाए। इसी के चलते नया प्लान तैयार किया गया है। इस नए प्लान के तहत पहले चरण में विभिन्न रूटों के लिए करीब 100 बसों को कौशांबी से संचालित करने का प्लान है। प्लान तैयार कर यूपी सरकार के पास भेजा गया है। प्लान मंजूर होने के बाद उस पर अमल किया जाएगा। रोडवेज का कहना है कि इससे दिल्ली और बस अड्डा चुंगी पर एंट्री फीस बचेगी, साथ ही यात्रियों की कमी भी कौशांबी बस अड्डे पर नहीं होगी।साभार-युग करवट

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

 

Exit mobile version