Salman Khan Birthday Wishes: 55 साल के हुए सलमान खान, बॉलीवुड सेलिब्रेटी ऐसे दे रहे हैं जन्मदिन की शुभकामनाएं

कई सालों से सलमान के फैंस उनके बर्थडे पर उनकी एक झलक पाने के लिए मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में पहुंचते रहे हैं. इस साल सलमान खान ने अपने फैंस से अपील की है कि उनके 55 वें जन्मदिन पर कोरोना संकट को देखते हुए भीड़ न लगाएं.

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान आज अपना 55 वां बर्थडे मना रहे हैं. सलमान का जन्मदिन उनके परिवार के सदस्यों के लिए ही नहीं बल्कि उनके फैंस के लिए भी किसी बड़े इवेंट से कम नही होता है. कई सालों से सलमान के फैंस उनके बर्थडे पर उनकी एक झलक पाने के लिए मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में पहुंचते रहे हैं. इस साल सलमान खान ने अपने फैंस से अपील की है कि उनके 55 वें जन्मदिन पर कोरोना संकट को देखते हुए भीड़ न लगाएं. सलमान ने कहा, “मेरे जन्मदिन पर हमेशा मुझे अपने फैंस का प्यार और स्नेह मिलता रहा है, लेकिन इस साल मेरी रिक्वेस्ट है कि मेरे घर के बाहर भीड़ न लगाएं और कोविड महामारी और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को ध्यान में रखें.”

सलमान ने पनवेल स्थित फार्म हाउल पर मनाया जन्मदिन

फिलहाल सलमान खान अपने करीबी दोस्तों के साथ पनवेल स्थित फार्म हाउस पर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस सेलिब्रेशन में कई सेलेब्स भी शामिल हुए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी भाईजान के फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स सलमान खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

बॉलीवुड सेलेब्स कर रहे सलमान खान को बर्थडे विश

बिग बॉस विनर रहे गौतम गुलाटी ने भी सलमान खान को बर्थ डे विश किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सलमान खान की फोटो शेयर करते हुए लिखा है,’ लव यू सर,  जन्मदिन की शुभकामनाएं, आपको भगवान हमेशा अच्छी सेहत और खुशियां दे. आप इस फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अच्छे इंसान हैं जिनसे मैं मिला, आप निस्वार्थ भाव से सबके लिए खड़े रहते हैं और बदले में सिर्फ उसके चेहरे पर मुस्कान चाहते हैं. मुझे और कई लोगों को मोटिवेट करने के लिए थैंक्यू.’

एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विकास कलांतरी ने भी सलमान खान को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. विकास ने एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा है कि, ‘ हैप्पी बर्थडे सलमान, हमेशा से एक प्रशंसक रहा हूं. आपको बहुत सारा प्यार, हमेशा मुस्कुराते रहें और ऐसे ही अच्छे इसांन बने रहें जैसे कि आप हैं.’

सलमान खान के गार्ड शेरा ने भी इंस्टाग्राम पर सलमान के साथ अपनी फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. शेरा ने लिखा है, ‘उस इंसान को जन्मदिन मुबारक जो मेरे लिए मेरी दुनिया हैं..मेरे मालिक.’

राजनीतिज्ञ और अभिनेत्री बीना काक ने भी सलमान खान को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के कुक करने की एक पुरानी वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि,’मैं आपके साथ को मिस कर रही हूं. मैं आपके वापस आकर कुकिंग सेशन का इंतजार नहीं कर पा रही हूं- देसी स्टाइल. आपके जन्मदिन पर आपको ढेर सारा प्यार.’

वहीं अब्बास मस्तान और उर्वशी रौतेला ने भी सलमान खान को ट्वीटर पर जन्मदिन  की बधाई दी.

फिल्म अंतिम की शूटिंग में बिजी हैं सलमान खान

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म अंतिम – द फाइनल ट्रुथ की शूटिंग शुरू की है. इस फिल्म में वह एक सिख पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में उनके साथ आयुष शर्मा भी हैं. यह 2018 की हिट मराठी क्राइम ड्रामा मुलशी पैटर्न की रीमेक बताई जा रही है जिसका डायरेक्शन महेश मांजरेकर कर रहे हैं.साभार-एबीपी न्यूज़

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

Exit mobile version