रेलवे की ऑनलाइन टिकट आरक्षण में खत्म होगी बाधा, वेबसाइट अपग्रेड

रेलवे ने नए साल में ऑनलाइन टिकट बुक करने की परेशानी को खत्म करने का दावा किया है। आईआरसीटीसी वेबसाइट को अपग्रेड कर दिया गया है। जल्द ही इस नई वेबसाइट को रेल मंत्री लॉन्च करेंगे। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि अगले साल जुलाई से दिल्ली-मुंबई व दिल्ली-कोलकाता के बीच सभी ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।

वहीं, मार्च, 2024 तक ये ट्रेनें 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी। दिसंबर, 2022 तक उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा। मार्च, 2023 तक पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्य ट्रेन सेवा से जुड़ जाएंगे। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग का 125 किलोमीटर रेल रूट का काम दिसंबर, 2024 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

आत्मनिर्भर भारत के तहत नेशनल ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम से ट्रेनों को 2024 तक लैस कर दिया जाएगा। 250 किलोमीटर पर सफल परीक्षण हो चुका है। 1200 किलोमीटर ट्रैक को भी इस सिस्टम से लैस किया जाएगा। नेशनल रेल प्लान, 2024 के तहत बचे हुए 11,500 किलोमीटर ट्रैक के दोहरीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने कहा है कि रामेश्वरम में तैयार हो रहा पंबन ब्रिज नवंबर, 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा।साभार-अमर उजाला

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

 

Exit mobile version