जिला जज,जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण- जेल अधीक्षक को दिये निर्देश

जिला जेल में मानकों के अनुरूप सभी देवस्थान व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से माननीय जनपद न्यायाधीश, जिला मजिस्ट्रेट एवं एसएसपी के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया स्थल निरीक्षण

गाजियाबाद। जिला जज नीरज निगम, जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा आज जिला कारागार का संयुक्त औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कैदियों की सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान जेल में बन्दियों के रहने, खाने – पीने की व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।

जिला जज ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि जेल में बंदियों के साथ सलीके से बर्ताव किया जाये उनसे मिलने वालो पर कडी नजर रखी जाये, ताकि कोई प्रतिबन्धित वस्तु जेल परिसर में न लायी जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि बंदियों को खाना ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण दिया जाये। बंदियों के आचरण में सुधार लाने के लिए आवश्यक प्रयास किये जायें। जेल निरीक्षण के दौरान परिसर के किसी भी बैरक में कोई प्रतिबन्धित वस्तु नही पायी गयी।

जिला जज एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जेल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का भी गहनतापूर्वक जायजा लिया। उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि वह बंदियों पर कडी निगरानी रखे तथा लडाई – झगडे वाले प्रवृत्तियों के अपराधियों को सामान्य कैदियों से अलग रखा जाये। इसके उपरान्त कारागार चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया, जिनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों द्वारा स्वयं जानकारी प्राप्त की गयी तथा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि वह जिन बंदियों के स्वास्थ्य में सुधार हो उनकों तत्काल बैरकों में स्थानान्तरित कराया जाना सुनिश्चित करें।

वीडियों कनेक्टिविटी की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी करने पर जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला कारागार पर वीडियों कान्फ्रेंसिंग कक्ष स्थापित/क्रियाशील है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग हेतु कनेक्टीविटी लीज लाईन से स्थापित है। अधिकारियों द्वारा जेल परिसर में लगे मोबाइल जैमर व्यवस्था को और दुरुस्त बनाने के निर्देश दिए गए ताकि जेल परिसर से अपराधिक गतिविधियों का संचालन पूर्ण तरह प्रतिबंधित रहे।

कारागार के निरीक्षण के दौरान कारागार में निरूद्ध कतिपय बंदियों से मुलाकात के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी परन्तु किसी बंदी द्वारा मुलाकात व्यवस्था के सम्बन्ध में किसी प्रकार की कोई शिकायत/परेशानी संज्ञान में नहीं लायी गयी। जेल परिसर में जगह – जगहों पर विभिन्न सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगे पाये गये, जो सुचारू रूप से संचालित है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह एंव अन्य अधिकारिगण उपस्थित रहें।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।

Exit mobile version